बिहार में पहली क्लास के छात्र ने अपने दोस्त को ब्लेड मारकर किया घायल, गंभीर हालत में छात्र अस्पताल में भर्ती

बिहार के दरभंगा से हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है, जहां पहली कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र ने अपने साथी को ब्लेड मारकर लहुलुहान कर दिया है। दोनों के बीच किसी मामूली सी बात को लेकर कहा-सुनी हुई थी..

बिहार में पहली क्लास के छात्र ने अपने दोस्त को ब्लेड मारकर किया घायल, गंभीर हालत में छात्र अस्पताल में भर्ती
Image Slider
Image Slider
Image Slider

DARBHANGA: बिहार के दरभंगा से हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है, जहां पहली कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र ने अपने साथी को ब्लेड मारकर लहुलुहान कर दिया है। दोनों के बीच किसी मामूली सी बात को लेकर कहा-सुनी हुई थी। जिसके बाद एक छात्र ने अपने साथी के ऊपर ब्लेड से हमला कर दिया। घटना जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र स्थित एक स्कूल की है।

मिली जानकारी के अनुसार मामूली बात को लेकर दोनों छात्रों में बहस शुरु हुई, और देखते ही देखते दोनों छात्र आपस में झगड़ा करने लगे, झगड़ा ने इतना विकराल रुप ले लिया कि एक छात्र ने ब्लेड से दूसरे छात्र को गंभीर रुप से घायल कर दिया। जिसके बाद आनन-फानन में घायल बच्चे को दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल (DMCH) में भर्ती कराया गया।

घायल बच्चे की मां ने बताया कि इस घटना की सूचना उन्हें कुछ बच्चों के द्वारा मिली। उन्होंने कहा कि दोनों के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ, इसके पीछे का कारण पता नहीं चल सका है। वहीं इस संदर्भ में जब बहेड़ी थानाध्यक्ष वरुण गोस्वामी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि घटना की सूचना नहीं मिली है, आवेदन मिलने पर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।