लव मैरिज के एक महीने बाद ही नवविवाहिता का फंदे से लटकता मिला शव, ससुराल वाले फरार, जांच में जुटी पुलिस

बिहार के बक्सर से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में शव पाया गया है। नवविवाहिता का शव उसके घर के कमरे से ही फंदे से झूलता हुआ पाया गया है।

लव मैरिज के एक महीने बाद ही नवविवाहिता का फंदे से लटकता मिला शव, ससुराल वाले फरार, जांच में जुटी पुलिस
Image Slider
Image Slider
Image Slider

BUXAR: बिहार के बक्सर से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में शव पाया गया है। नवविवाहिता का शव उसके घर के कमरे से ही फंदे से झूलता हुआ पाया गया है। घटना मुरार थाना क्षेत्र के बैदा गांव की है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची FSL की टीम ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

नवविवाहिता मृतिका की पहचान रोहतास के दावथ थाना क्षेत्र के फतेहगंज गांव के रहने वाले जयनाथ सिंह की पुत्री निराशा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि 20 वर्षीय निराशा की गोलू नाम के युवक से करीब 6-7 महीने पहले मुलाकात हुई थी. गुप्ता धाम में दोनों का प्यार परवान चढ़ा और फिर वे दोनों मिलते रहे. जनवरी में गोलू महाकुंभ जाने का बहाना बनाकर घर से निकला था और वो फतेहगंज में निराशा से मिलने पहुंच गया. स्थानीय लोगों ने उन्हें मिलते हुए रंगे-हाथों पकड़ लिया और दोनों की जबरदस्ती मंदिर में शादी करवा दी.

31 जनवरी को शादी के बाद जब निराशा अपने पति गोलू के साथ ससुराल (बैदा गांव) पहुंची तो गोलू उसे घर के दरवाजे पर ही छोड़कर फरार हो गया. इसके बाद ससुराल वालों ने उसे अपनाने से इनकार कर दिया था. इससे परेशान होकर निराशा अपनी मां के साथ थाने पहुंची. पुलिस ने ससुरालवालों को समझाया तब वे निराशा को रखने के लिए राजी हुए. अब शादी के करीब एक महीने बाद निराशा की मौत हो गई है. ससुराल वाले सभी लोग फरार हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कागजी कार्रवाई करते हुए रविवार की रात करीब 10 बजे पोस्टमार्टम करवाया.

लड़की के बड़े पिता पारस सिंह ने बताया कि एक रिश्तेदार से सूचना मिलने के बाद वे बैदा गांव पहुंचे थे. वहां उन्होंने देखा कि लड़की फांसी पर लटकी हुई है. उसके मुंह से झाग गिर रहा था. उन्होंने बताया कि निराशा की गोलू से बिक्रमगंज मंदिर में शादी हुई थी. कोर्ट में भी शादी हुई थी.

लड़की के चचेरे भाई प्रमोद सिंह का कहना है कि ससुराल वालों ने ही जहर देकर मारा है. एक महीना पूर्व लड़का-लड़की एक साथ पकड़े गए थे. सैकड़ों लोगों के बीच दोनों की रजामंदी से मंदिर में शादी करवाई गई थी. लड़के के माता-पिता को बुलाया गया था लेकिन वह नहीं पहुंचे थे. मुरार थाना के सहयोग से लड़की एक महीने से अपने ससुराल में रह रही थी जहां उसे जहर देकर मारा गया और फांसी के फंदे पर लटका दिया गया.