मेसर्स ब्रॉडसन कॉमोडिटिज प्रा. लि. के निदेशकों पर दर्ज मामले की अब EOU करेगी जांच, NBC24 बालू माफियाओं को विरुद्ध लगातार उठाता रहा है आवाज

बिहार में बालू के अवैध खनन और बिक्री में 83 करोड़ 52 लाख 45 हजार 069 रुपयों की गड़बड़ी पकड़ी गई है। ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के द्वारा पटना, भोजपुर जिले में बालू के बंदोबस्त धारी मेसर्स ब्रॉडसन कॉमोडिटिज प्राइवेट लिमिटेड..

मेसर्स ब्रॉडसन कॉमोडिटिज प्रा. लि. के निदेशकों पर दर्ज मामले की अब EOU करेगी जांच, NBC24 बालू माफियाओं को विरुद्ध लगातार उठाता रहा है आवाज
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: बिहार में बालू के अवैध खनन और बिक्री में 83 करोड़ 52 लाख 45 हजार 069 रुपयों की गड़बड़ी पकड़ी गई है। ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के द्वारा पटना, भोजपुर जिले में बालू के बंदोबस्त धारी मेसर्स ब्रॉडसन कॉमोडिटिज प्राइवेट लिमिटेड, डॉ हिमांशु कॉम्प्लेक्स, ब्लॉक रोड कोईलवर चौक आरा के विरुद्ध बालू के कारोबार में बरती जा रही अनियमितताओं के लिए दर्ज काण्डों में निहित राशि की PMLA 2002 के तहत अनुसंधान के दौरान फरवरी 2020 से अगस्त 2020 के मध्य कुल 83 करोड़ 52 लाख 45 हजार 069 रुपयों के बालू को डिसपैच बिना चालान का उपयोग किये जाने पर खान एवं भू-तत्व विभाग, बिहार, पटना एवं अन्य को सूचना दी गई। जिसके बाद खनिज विकास पदाधिकारी, जिला खनन कार्यालय, पटना के द्वारा बालू के बंदोबस्तधारी मेसर्स ब्रॉडसन कॉमोडिटिज प्राइवेट लिमिटेड, डॉ हिमांशु कॉम्प्लेक्स, ब्लॉक रोड कोईलवर चौक आरा के निदेशकों के विरूद्ध बिना परिवहन चालान के अवैध रूप से बालू को डिसपैच कर सरकारी राजस्व को 83 करोड़ 52 लाख 45 हजार 069 रुपयों की क्षति पहुंचाने के आरोप में काण्ड दर्ज कराया गया है।

जिसके बाद अब मामले की गंभीरता को देखते हुए आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना में तात्कालिक प्रभाव से ग्रहण करते हुए इस काण्ड का अनुसंधानकर्ता पुलिस उपाधीक्षक स्तर के पदाधिकारी को नियुक्त किया गया है। मामले की जांच के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन दिये गये हैं। आर्थिक अपराध इकाई के वरीय स्तर से इस काण्ड के जांच का लगातार मॉनिटरिंग किया जा रहा है 

आपको बता दें कि अपनी निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाने जाने वाली NBC24 न्यूज चैनल ने सालों से बिहार के बालू माफियाओं के विरूद्ध आवाज बुलंद करते आया है। कुछ दिन पहले ही NBC 24 न्यूज ने कई बालू माफियाओं का भंडाफोड़ किया था। जिसमें बिहटा के कई बालू माफिया शामिल हैं। मेसर्स ब्रॉडसन कॉमोडिटिज प्राइवेट लिमिटेड के इतने करोड़ की गड़बड़ी पकड़ने के बाद अब एनबीसी24 की खबरों पर मुहर लग गई है।