बिहार के हनुमान मंदिर में तोड़फोड़ और छेड़छाड़, झंडा उखाड़ा, सिगरेट पीकर फेंका

बिहार के बांका से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां भगवान हनुमान जी के मंदिर तोड़फोड़ की गई है। घटना बसकुपी बजरंगबली मंदिर की है।

बिहार के हनुमान मंदिर में तोड़फोड़ और छेड़छाड़, झंडा उखाड़ा, सिगरेट पीकर फेंका

BANKA: बिहार के बांका से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां भगवान हनुमान जी के मंदिर तोड़फोड़ की गई है। घटना बसकुपी बजरंगबली मंदिर की है। पुलिस ने हनुमान मंदिर में तोड़फोड़, छेड़छाड़, झंडा फेकने, सिगरेट पीकर फेक देने के मामले में 4 में से 3 आरोपियों को धर दबोचा है। शुक्रवार रात थाना प्रभारी अमर कुमार व सहायक थाना प्रभारी मनोरंजन महतो की अगुवायी में पुलिस ने छापेमारी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। वहीं पकड़े गए तीनों आरोपियों नागादेरी गांव निवासी इश्हाक अंसारी, अशरफ अंसारी और आलम अंसारी की शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करौ में मेडिकल जांच के बाद न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी अमर कुमार ने बताया कि फरार नामजद अभियुक्त फुरकान अंसारी को भी जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात थाना प्रभारी अमर कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कई जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गयी।

बताते चलें कि थाना क्षेत्र अंतर्गत नागादेरी गांव के चार नामजद आरोपियों के विरुद्ध बसकुपी के आसपास के ग्रामीणों द्वारा द्वारा संयुक्त रूप से करौं थाना में आवेदन देकर चार नामजद आरोपियों के विरूद्ध कांड संख्या- 50/24 दर्ज कराया गया था। हनुमान जी के मंदिर में हुई घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस आरोपियों पर दो दिनों से लगातार दबिश बना रही थी। घटना के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद ने घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को दोषियों पर जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया था।