छपरा में शराब पीने की पुलिस को सूचना देने के विरोध में बदमाशों ने निजी विद्यालय में लगाई आग, लाखों की संपत्ती खाक

मशरक थाना क्षेत्र के बनसोही नयका बाजार स्थित निजी विद्यालय संचालक पर पुलिस को सूचना देकर शराब के नशें में पकड़वाने के विरोध में शराबियों ने निजी विद्यालय में आग लगा दी..इतना ही नहीं शराबियों विद्यालय के मेन गेट पर धमकी भरा पैम्पलेट भी साटा है....

छपरा में शराब पीने की पुलिस को सूचना देने के विरोध में बदमाशों ने निजी विद्यालय में लगाई आग, लाखों की संपत्ती खाक
Image Slider
Image Slider
Image Slider

CHHAPRA: मशरक थाना क्षेत्र के बनसोही नयका बाजार स्थित निजी विद्यालय संचालक पर पुलिस को सूचना देकर शराब के नशें में पकड़वाने के विरोध में शराबियों ने निजी विद्यालय में आग लगा दी..इतना ही नहीं शराबियों विद्यालय के मेन गेट पर धमकी भरा पैम्पलेट भी साटा है.जिसमें खुलेआम धमकी दी गई है।

आपको बता दें कि विद्यालय संचालक सुदामा सिंह द्वारा थाना पुलिस को एक आवेदन दिया है। जिसमें यह अपने विद्यालय के पड़ोस में दवा के दुकान के आर में शराब और शाम होते ही शराब पीने का जमावड़ा लगवानें का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि बीते दिन पहले ही शराब के नशें में पुलिस के द्वारा कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया था। उन्हीं लोगों के द्वारा उन पर आरोप लगाया गया कि तुम ही पुलिस को सूचना देते हैं। उन्हीं लोगों के द्वारा विधालय में आग लगा दी गई। जिसमें लाखों रूपए की संपत्ति जलकर राख हो गई है। वहीं विद्यालय के मुख्य द्वार पर धमकी भरा पोस्टर चिपकाए दिया गया है। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

छपरा से प्रभास रंजन की रिपोर्ट