हर्ष राज की हत्या के विरोध में सड़क पर उतरे सैकड़ों छात्रों का उग्र प्रदर्शन, फांसी की सजा की कर रहे मांग, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
राजधानी पटना के बीएन कॉलेज के फाइनल ईयर के छात्र हर्ष राज की हत्या के बाद आज सैकड़ों छात्रों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग है कि जल्द से जल्द सभी हत्यारों को पकड़ा जाए और फांसी की सजा दी जाए
PATNA: राजधानी पटना के बीएन कॉलेज के फाइनल ईयर के छात्र हर्ष राज की हत्या के बाद आज सैकड़ों छात्रों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग है कि जल्द से जल्द सभी हत्यारों को पकड़ा जाए और फांसी की सजा दी जाए। पटना के गांधी मैदान स्थित कारगिल चौक पर छात्रों ने आगजनी कर भयंकर प्रदर्शन किया। जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए छात्रों को तितर-बितर कर दिया। छात्रों ने पटना कॉलेज से कारगिल चौक तक मार्च निकाला।
हर्ष राज के हत्या के विरोध में सड़कों पर उतरे छात्रों का गुस्सा को देखते हुए कारगिल चौक को पुलिस छावनी में तबदील कर दिया गया। मौके पर तीन से चार थाने की पुलिस के साथ-साथ अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए। वहीं अशोक राजपथ जाम किया गया है और कारगिल चौक पर आगजनी की गई है। बता दें कि हर्ष राज हत्याकांड में मुख्य आरोपी चंदन यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने अब तक दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें कि छात्र हर्ष राज की हत्या मामले में पुलिस ने जिस चंदन यादव को गिरफ्तार किया है, वह लाइनर का काम किया था. वह बिहटा के अम्हारा से गिरफ्तार किया गया है। सिटी एसपी पूर्वी भारत सोनी ने गिरफ्तारी का खुलासा किया है. वहीं सभी अपराधियों की पहचान कर ली गई है.
पूरे मामले पर सिटी एसपी पूर्वी भारत सोनी का कहना है कि हर्ष राज हत्या मामले में लाइनर का काम करने वाले चंदन यादव को गिरफ्तार किया गया है। वहीं सभी अपराधियों को चिह्नित कर लिया गया है. एसआईटी टीम के द्वारा लगातार गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वहीं इसमें जो लोग संलिप्त हैं उन लोगों पर कार्रवाई की जाएगी और किसी को बक्शा नहीं जाएगा।
पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट