जीतनराम मांझी ने ‘INDIA’ गठबंधन को बताया FROG अलायंस, बोले- मेढक सिर्फ टर्र-टर्र कर सकते हैं, एक जगह नहीं रह सकते
हम पार्टी के प्रमुख और प्रदेश के पूर्व मुखिया जीतन काम मांझी ने INDIA गठबंधन पर तंज कसते हुए इसे टर्र-टर्र करने वाला मेढक बता दिया है।
PATNA: 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को केंद्र की सत्ता से उखाड़ने के लिए नीतीश की अगुआई में बनी INDIA गठबंधन में अब दरकार की खबरें आनी शुरु हो गई है। जिसके बाद से सियासत में आयी गरमाहट के साथ विरोधी दलों ने हमले की झड़ी लगा दी है। हम पार्टी के प्रमुख और प्रदेश के पूर्व मुखिया जीतन काम मांझी ने INDIA गठबंधन पर तंज कसते हुए इसे टर्र-टर्र करने वाला मेढक बता दिया है।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि ये INDI गठबंधन है कि घमण्डी गठबंधन? पहले तो पूरे देश में घूम-घूम कर झूठी एकता का परिचय दिया, अब भारत के हर राज्य में एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार उतार रहे हैं। बडे बुजुर्गों ने ठीक ही कहा है कि ”मेंढक सिर्फ टर्र-टर्र कर सकते हैं, एक जगह इकठ्ठा नहीं रह सकते।”
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव की पार्टी समाजवादी पार्टी के बाद अब नीतीश कुमार की जेडीयू ने भी प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है, जिसके बाद सियासी पंडितों द्वारा ये कयास लगाए जाने लगे हैं कि I.N.D.I.A गठबंधन में "ऑल इज नॉट वेल"।
पटना से डेस्क की रिपोर्ट