BIG BREAKING : बिहार विधान परिषद् चुनाव के लिए भाजपा ने घोषित किए उम्मीदवार के नाम...

राजद के तरफ से राबड़ी देवी, अब्दुल बारी सिद्दीकी, उर्मिला ठाकुर और फैजल अली उम्मीदवार बनाए गए हैं। सीपीआई (एम) ने शशि यादव को उम्मीदवार बनाया है। जबकि, कांग्रेस ने विधान परिषद चुनाव के लिए कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है। बता दें कि 11 सीटों के लिए विधान परिषद चुनाव हो रहा है।

BIG BREAKING : बिहार विधान परिषद् चुनाव के लिए भाजपा ने घोषित किए उम्मीदवार के नाम...

PATNA : बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए भाजपा की ओर से तीन उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने पूर्व मंत्री मंगल पाण्डेय, अनामिका सिंह और डॉ. लाल मोहन गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है।

वही, जदयू की तरफ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और खालिद अनवर ने नामांकन किया है। दरअसल, बिहार विधान परिषद चुनाव के महागठबंधन ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है।

इधर राजद के तरफ से राबड़ी देवी, अब्दुल बारी सिद्दीकी, उर्मिला ठाकुर और फैजल अली उम्मीदवार बनाए गए हैं। सीपीआई (एम) ने शशि यादव को उम्मीदवार बनाया है। जबकि, कांग्रेस ने विधान परिषद चुनाव के लिए कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है। बता दें कि 11 सीटों के लिए विधान परिषद चुनाव हो रहा है।

मालूम हो, बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए 11 मार्च को नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन होगा, जबकि 14 मार्च को नामांकन पत्र वापस लेने की आखिरी तारीख है। इन 11 सीटों के लिए 21 मार्च को सभी सीटों पर वोटिंग होगी। इसी दिन शाम से काउंटिंग शुरू होगी, जो 23 मार्च तक पूरी कर ली जाएगी।