पटना से सटे बिहटा पर नकलचियों, दलालों और बालू माफियाओं का कब्जा, पुलिस थाने को रखते हैं जेब में...!

जधानी पटना से सटा बिहटा कभी वन देवी मंदिर और शिव मंदिर के लिए भले ही प्रसिद्ध था, लेकिन अब यहां दलालों, जालों, बालू और शराब माफियाओं, नकलचियों और अपराधियों ने अपना कब्जा जमा लिया है। वो चाहे अवैध तरीके से बालू की निकासी हो या अवैध शराब की तस्करी और क्यों ना बड़े-बड़े ब्रांड्स के नकली कपड़े बनाने हों...यहां आपको हर अवैध धंधे की फैक्ट्री मिलेगी।

पटना से सटे बिहटा पर नकलचियों, दलालों और बालू माफियाओं का कब्जा, पुलिस थाने को रखते हैं जेब में...!

BIHTA/PATNA:  राजधानी पटना से सटा बिहटा कभी वन देवी मंदिर और शिव मंदिर के लिए भले ही प्रसिद्ध था, लेकिन अब यहां दलालों, जालों, बालू और शराब माफियाओं, नकलचियों और अपराधियों ने अपना कब्जा जमा लिया है। वो चाहे अवैध तरीके से बालू की निकासी हो या अवैध शराब की तस्करी और क्यों ना बड़े-बड़े ब्रांड्स के नकली कपड़े बनाने हों...यहां आपको हर अवैध धंधे की फैक्ट्री मिलेगी। अब इतना सबकुछ पढ़ने के बाद आप भी सोच में पड़ गए होंगे कि क्या बिहटा में पुलिस थाना नहीं है क्या...? कोई नियम-कानून नहीं है क्या..? तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिहटा थाना इन बालू माफियाओं, नकलचियों, तस्करों और अपराधियों को जेब में रहता है। बिहटा थाने की सहायता से ही इनका अवैध धंधा दिन दोगुना और रात चौगुना बढ़ रहा है। वो चाहे बिहटा थाने का प्रभारी हो या सरपंच, अंचल अधिकारी, वार्ड काउंसलर...इन सभी की मिलीभगत से ही कभी मंदिरों के लिए प्रसिद्द शहर बिहटा आज अपराधियों की फैक्ट्री बन चुका है। आप जानकर माथा पकड़ लेंगे कि इन सभी अपराध के जगत में पीएचडी धारियों को दानापुर SDM का समर्थन प्राप्त है।

 गौरतलब हो कि बीते शुक्रवार(2 फरवरी) को बिहटा शहर के अल्हनपुरा गांव के समीप एक मकान में ब्रांडेड कंपनियों का रैपर लगाकर नकली कपड़ा बनाने की अवैध तरीके से चल रहे फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ था। ये कार्रवाई ब्रांड प्रोटेक्शन प्रा. लि. की गुप्त सूचना पर जिलाधिकारी के आदेश पर अंचलाधिकारी मंजेश कुमार के नेतृत्व में किया गया था। हालांकि कंपनी के संचालक और कर्मी इतना चालाक निकले की ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम और पुलिस के पहुंचने से पहले ही नकली कंपनी के मेन गेट पर ताला जड़कर नौ-दो ग्यारह हो गए। जिसके बाद पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कंपनी के गेट का ताला तोड़ा और अंदर घुसी। जांच के दौरान पुलिस को बड़े-बड़े ब्रांड्स जैसे यूएस पोलो, HUGGO BOSS, कैल्विन क्लाइन अरविंद लिमिटेड के नकली रैपर लगे कपड़े मिले। जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। पुलिस को लगभग डेढ़ दर्जन के अधिक सिलाई मशीन, ब्रांडेड कंपनियों के रैर सहित छपाई करने वाले मशीन मिले थे।

बिहटा अल्हनपुरा गांव के समीप चिनीमिल रोड में एक मकान के निचले तल्ला में नकली ब्रांडेड कंपनी की कपड़ा तैयार कर बाजार में बेचने की सूचना ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम को मिली थी। जिसके बाद कंपनी के अधिकारियों ने जिलाधिकारी को इसकी सूचना दी। इसके बाद अंचलाधिकारी की निगरानी में छापेमारी कर कंपनी को सील कर दिया गया है। हालांकि, रेड के 3-4 दिन बीत जाने के बाद भी नकली कंपनी का मालिक पुलिस गिरफ्त से बाहर है। जो ब्रांड प्रोटेक्शन के मैनेजिंग डायरेक्टर को बड़े-बड़े बाहुबलियों से जहां धमकी दिलवा रहा है वहीं बड़े-बड़े तस्करों से ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम को पैसे का ऑफर कर खरीदने की कोशिश भी कर रहा है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ब्रांड प्रोटेक्शन अरविंद लिमिटेड, HUGGO BOSS लिमिटेड जैसी बड़ी अधिकृत है। ब्रांड प्रोटक्शन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड एक देशव्यापी कंपनी है, जो कि विभिन्न राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर की कंपनियां से उनके नकली उत्पाद के निर्माण भंडारण तथा खरीद-बिक्री के विरोध कानूनी कार्रवाई करने के लिए अधिकृत है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर मुस्तुफा हुसैन ने मिले पैसे के ऑफर और धमकी के बाद उन सभी दलालों, जालसाजों, बालू माफियाओं, अवैध शराब के धंधेबाजों और नकलचियों को साफ-साफ शब्दों में चेताते हुए कहा है कि वो बिना इनके अवैध धंधों पर ताला लगाए चैन की सांस नहीं लेने वाला हूं। कंपनी का मालिक चाहे दुनिया के किसी भी कोने में छिपा हो, वो उसे सलाखों के पीछे डाले बिना नहीं आराम नहीं बैठने वाला, चाहे उसे दानापुर SDM जैसे बड़े अधिकारियों का समर्थन ही प्राप्त कियों ना हो।

पटना से डेस्क की रिपोर्ट