BREAKING NEWS: रुपौली से पूर्व विधायक बीमा भारती के घर कुर्की जब्ती, चर्चित गोपाल यादुका हत्याकांड में पुलिस का बड़ा एक्शन
बिहार के राजनीतिक गलियारे से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां रुपौली से पूर्व विधायक सह RJD प्रदेश उपाध्यक्ष बीमा भारती के घर पुलिस कुर्की जब्ती करने घुस गई है।
PURNIA: बिहार के राजनीतिक गलियारे से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां रुपौली से पूर्व विधायक सह RJD प्रदेश उपाध्यक्ष बीमा भारती के घर पुलिस कुर्की जब्ती करने घुस गई है। चर्चित गोपाल यादुका हत्याकांड मामले को लेकर पुलिस ने ये बड़ी कार्रवाई की है।
आपको बता दें कि गोपाल यादुका हत्याकांड में बीमा भारती का पुत्र राजा नामजद है। जो फिलहाल फरार चल रहा है। पुलिस बीमा भारती के भिट्ठा आवास पर कुर्की जब्ती करने पहुंची है।
पटना से इंद्रजीत कुमार की रिपोर्ट