चिराग पासवान ने हाजीपुर सीट से अपने नाम किया ऐलान, चाचा पशुपति पारस को लेकर क्या कहा..? जानिए

बिहार एनडीए में सीट बंटवारा हो चुका है और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को पांच सीटें मिली हैं। चिराग पासवान फिलहाल जमुई से सांसद हैं लेकिन हाजीपुर उनकी परंपरागत सीट है और इस सीट को लेकर ही चाचा पशुपति पारस और भतीजे चिराग के बीच काफी गहरी खाई बन चुकी है।

चिराग पासवान ने हाजीपुर सीट से अपने नाम किया ऐलान, चाचा पशुपति पारस को लेकर क्या कहा..? जानिए

PATNA: बिहार एनडीए में सीट बंटवारा हो चुका है और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को पांच सीटें मिली हैं। चिराग पासवान फिलहाल जमुई से सांसद हैं लेकिन हाजीपुर उनकी परंपरागत सीट है और इस सीट को लेकर ही चाचा पशुपति पारस और भतीजे चिराग के बीच काफी गहरी खाई बन चुकी है। पशुपति पारस भी कई बार कह चुके हैं कि वो हाजीपुर से किसी भी हाल में चुनाव लड़ेंगे। वहीं चिराग पासवान ने भी चाचा को टक्कर देने का ऐलान कर दिया है। चिराग पासवान ने ऐलान कर दिया है कि वो हाजीपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। जिसके बाद लोजपा रामविलास की पांच में एक सीट पर कैंडिडेट पक्का हो गया है।

चाचा पशुपति पारस को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि वे एनडीए के साथ रहेंगे या नहीं यह फैसला उन्हें लेना है। उन्हें तय करना है कि वह पीएम नरेंद्र मोदी के 400 पार सीटें हासिल करने की राह में रोड़ा बनेंगे या नहीं। क्योंकि पशुपति पारस ने कहा था कि वह आखिरी सांस तक पीएम मोदी के साथ रहेंगे। चिराग ने कहा कि अगर चाचा हाजीपुर से उनके खिलाफ चुनाव लड़ते हैं तो वह हर चुनौती से लड़ने के लिए तैयार हैं।

लोजपा रामविलास के संसदीय बोर्ड की बैठक बुधवार को हुई। इसमें चिराग पासवान के हाजीपुर से चुनाव लड़ने पर मुहर लगाई गई। हालांकि, बुधवार की बैठक में जमुई, वैशाली, हाजीपुर, खगड़िया सीटों पर कौन चुनाव लड़ेगा, इस पर सहमति नहीं बन पाई। चिराग ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि एक-दो दिनों में अन्य चार सीटों पर भी कैंडिडेट के नाम का ऐलान हो जाएगा