KARAKAT Chunav Result 2024 : काराकाट से उपेंद्र कुशवाहा और पवन सिंह दोनों पीछे, ये उम्मीदवार निकला आगे..
बिहार की काराकाट लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखा जा रहा है. एक तरफ एनडीए से उपेंद्र कुशवाहा मैदान में हैं तो वहीं इंडिया गठबंधन से राजा राम सिंह हैं. निर्दलीय प्रत्याशी और भोजपुरी के पावरस्टार पवन सिंह कड़ी टक्कर दे रहे हैं.
KARAKAT: बिहार की काराकाट लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखा जा रहा है. एक तरफ एनडीए से उपेंद्र कुशवाहा मैदान में हैं तो वहीं इंडिया गठबंधन से राजा राम सिंह हैं. निर्दलीय प्रत्याशी और भोजपुरी के पावरस्टार पवन सिंह कड़ी टक्कर दे रहे हैं. हालांकि अब तक के आंकड़ों को देखें तो पवन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा दोनों पीछे हो गए हैं. इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राजा राम सिंह आगे हैं.
एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा को 11253 वोट मिले हैं जबकि पवन सिंह को 9672 वोट मिले हैं. राजा राम सिंह आगे चल रहे हैं उन्हें 16110 मत मिला है. यह आंकड़ा सुबह करीब 10 बजे तक का है. काराकाट लोकसभा सीट पर एक जून को सातवें चरण में वोटिंग हुई थी.
दोपहर के बाद साफ होंगी तस्वीरें
बता दें कि पवन सिंह को बीजेपी ने पहले आसनसोल से टिकट दिया था लेकिन बाद में एक गाने के विवाद को लेकर पावरस्टार ने वहां से चुनाव लड़ने से मना कर दिया था. इसके बाद जब उन्होंने फैसला लिया कि वह काराकाट से लड़ेंगे तो बीजेपी को बड़ा झटका लगा. इसके बाद पवन सिंह को बीजेपी ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया. हालांकि अभी शुरुआती आंकड़े हैं. दोपहर के बाद तस्वीरें साफ होने लगेंगी कि काराकाट से किसकी जीत होती है. जनता किस पर भरोसा जताती है.