झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुई सदन की कार्यवाही....
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के अभिभाषण पर सरकार द्वारा दिये जा रहे जवाब का विपक्ष ने विरोध करना शुरू किया. भाजपा, आजसू और निर्दलीय विधायक अमित यादव ने सदन से वाक आउट कर दिया. जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्रनाथ महतो ने सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया.
रांची : आज झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र का दूसरा दिन हैं, और दूसरे दिन ही भारी हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गयी.
बता दें, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के अभिभाषण पर सरकार द्वारा दिये जा रहे जवाब का विपक्ष ने विरोध करना शुरू किया. भाजपा, आजसू और निर्दलीय विधायक अमित यादव ने सदन से वाक आउट कर दिया. जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्रनाथ महतो ने सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया.
इस दौरान मंत्री आलमगीर आलम द्वारा मंगलवार को मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग की ओर से 21 सितंबर 2022 को गठित एक सदस्यीय न्यायिक आयोग का प्रतिवेदन और सभा सचिवालय की कृत कार्रवाई प्रतिवेदन की प्रमाणीकृत एक-एक प्रति सभा पटल पर रखी गई.
साथ ही उन्होंने कहा की पूर्ववर्ती हेमंत सोरेन सरकार के एजेंडों को धरातल पर उतारना है. इसलिए चंपई सोरेन सरकार को पार्ट-2 का नाम दिया गया है.
Manshi Pandey