हरिलाल स्वीट्स के मालिक के घर और गोदाम में IT की रेड, हरि विला में मिली महंगी विदेशी शराब की कई बोतलें

राजधानी में इनकम टैक्स (IT) की बड़ी कार्रवाई हुई है। पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित हरि विला में आईटी की टीम ने छापेमारी की है। यह घर मशहूर मिठाई दुकान हरिलाल स्वीट्स के डायरेक्टर संदीप की है। हैरानी तब हुई जब आईटी की टीम को छापेमारी के दौरान वहां से आधा दर्जन से ज्यादा अवैध शराब की महंगी बोतलें मिली।

हरिलाल स्वीट्स के मालिक के घर और गोदाम में IT की रेड, हरि विला में मिली महंगी विदेशी शराब की कई बोतलें

PATNA : राजधानी में इनकम टैक्स (IT) की बड़ी कार्रवाई हुई है। पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित हरि विला में आईटी की टीम ने छापेमारी की है। यह घर मशहूर मिठाई दुकान हरिलाल स्वीट्स के डायरेक्टर संदीप की है। हैरानी तब हुई जब आईटी  की टीम को छापेमारी के दौरान वहां से आधा दर्जन से ज्यादा अवैध शराब की महंगी बोतलें मिली।

इसके बाद आईटी की टीम ने बुद्धा कॉलोनी थाना को इसकी सूचना दी। मिली जानकारी के अनुसार इस छापेमारी में अवैध विदेशी शराब की सात कीमती बोतलों को जब्त किया गया है। बुद्धा कॉलोनी थाना के दरोगा राणा ने बताया कि हरि विला के संदीप कुमार के यहां आईटी की रेड हुई, जिसमें अवैध शराब बरामद किया गया है।

संदीप हरिलाल का डायरेक्टर और को-फाउंडर है। शराब को जब्त कर थाना लाया गया है। गौरतलब हो कि आईटी की ये बड़ी कार्रवाई पटना की मशहूर मिठाई दुकान हरिलाल के गोदामों और इसके मालिक के आवास पर हुई है। आईटी विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कर चोरी के आरोप में यह कार्रवाई हुई है। फिलहाल इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।