पटना में घर से बुलाकर युवक को ठोक दिया, अपराधियों ने पूरे शरीर में मारी 8 से 10 गोलियां, मौत

इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना के खाजेकला थाना क्षेत्र के शेखा का रौजा से है। जहां दो अपराधियों ने देर रात शहजाद उर्फ सोनू खान की गोली मार दी

पटना में घर से बुलाकर युवक को ठोक दिया, अपराधियों ने पूरे शरीर में मारी 8 से 10 गोलियां, मौत
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA CITY: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना के खाजेकला थाना क्षेत्र के शेखा का रौजा से है। जहां दो अपराधियों ने देर रात शहजाद उर्फ सोनू खान की गोली मार दी। वहीं घायल अवस्था में शहजाद उर्फ सोनू खान को आनन-फानन में पटना सिटी के गुरु गोविंद सिंह अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे तुरंत पटना के पीएमसीएच अस्पताल में रेफर कर दिया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही शहजाद उर्फ सोनू खान का रास्ते में ही उसकी मौत हो जाती है। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही उल्टे पांव सोनू खान की डेड बॉडी को वापस परिजन घर पर ले आते हैं। जिसके बाद इलाके का माहौल तनावपूर्ण हो जाता है। पटना सिटी के कार्य कला थाना समेत विभिन्न स्थानों की पुलिस पहुंच जाती है और स्थिति को फिर सामान्य करते नजर आते हैं वहीं शहजाद और सोनू खान के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

बताया जाता है कि सोनू खान को  घर से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बुलाकर ले जाया गया और उसे ठीक घर से महज 50 मीटर की दूरी पर गोलियों से भून दिया गया। वही उसके सर समेत बॉडी के बैक टू बैक 8 से 10 गोलियां मारी गईं। जिसमें मौके पर से आठ से 10 खोखे भी बरामद किए गए। फिलहाल घटना स्थल पर पहुंचे पटना सिटी डीएसपी 2 देर रात 1:00 बजे और मामले की छानबीन में जुट गए। वहीं डीएसपी 2 सोनू खान के परिजनों से भी बात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि अपराधी जल्द से जल्द पकड़े जाएंगे। फिलहाल पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।

पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट