पटना में सुबह-सुबह सब्जी विक्रेता पर अपराधियों ने बरसाईं गोलियां, कहां है पटना पुलिस..?
बिहार में अपराधियों का तांडव सिर चढ़कर बोल रहा है। अपराधी प्रतिदिन बिहार की पुलिस को चुनौती देते हुए नाक के नीचे अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं।
PATNA: बिहार में अपराधियों का तांडव सिर चढ़कर बोल रहा है। अपराधी प्रतिदिन बिहार की पुलिस को चुनौती देते हुए नाक के नीचे अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं। वहीं पुलिस मानो मूकदर्शक बनी नजारे का मजा ले रही है। ताजा मामला राजधानी पटना से आ रही है, जहां अपराधियों ने सब्जी विक्रेता गुड्डू यादव (38) को गोली मार दी है। गुड्डू यादव मुसल्लहपुर में सब्जी बेचने का काम करता है। घटना पीरबहोर थाना क्षेत्र के टिकिया टोली शनिवार के लगभग सुबह 6.30 बजे की है।
मिली जानकारी अनुसार सब्जी विक्रेता गुड्डू यादव अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे थे, तभी बाइक पर सवार हेलमेट पहने आए 4 की संख्या में अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग झोंक दी। जिसमें एक गोली गुड्डू यादव के कमर में जा लगी। घायल को पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अंधाधुंध चली गोली में सब्जी विक्रेता का एक बेटा-बेटी भी घायल बताया जा रहा है।
पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट