पटना में वार्ड पार्षद के आवासीय कार्यालय पर अपराधियों ने दिनदहाड़े बरसाईं गोलियां, इलाके में दहशत

पटना सिटी बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है, अपराधी बेखौफ होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वहीं पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किए गए सारे दावो टांय-टांय फिस्स होते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के कौआ खो का है, जहां पटना नगर निगम के वार्ड 67 के निगम पार्षद एवं सशक्त स्थायी समिति के सदस्य मनोज कुमार उर्फ मुन्ना जायसवाल के आवासीय कार्यालय पर दिन के उजाले में गोली फायरिंग की।

पटना में वार्ड पार्षद के आवासीय कार्यालय पर अपराधियों ने दिनदहाड़े बरसाईं गोलियां, इलाके में दहशत
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA/PATNACITY: पटना सिटी बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है, अपराधी बेखौफ होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वहीं पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किए गए सारे दावो टांय-टांय फिस्स होते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के कौआ खो का है, जहां पटना नगर निगम के वार्ड 67 के निगम पार्षद एवं सशक्त स्थायी समिति के सदस्य मनोज कुमार उर्फ मुन्ना जायसवाल के आवासीय कार्यालय पर दिन के उजाले में गोली फायरिंग की। और घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से भागने में सफल रहे। व

हीं फायरिंग की सूचना मिलने पर चौक थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की।  घटना की पुष्टि करते हुए चौक थानाध्यक्ष ने बताया कि मुन्ना जायसवाल के आवासीय कार्यालय के पास एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने एक राउंड गोली फायरिंग की है। हालांकि घटना स्थल पर से फायरिंग की गई गोली का खोखा बरामद नहीं किया जा सका है। गोली फायरिंग करने में बाद दोनों अपराधी बाइक से आराम से भाग निकले। गोली फायरिंग करनेवाले अपराधी का फुटेज घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो चुका है। अपराधियों को चिन्हित किया जा रहा है।

वहीं बार्ड पार्षद मुन्ना जायसवाल के पुत्र मयंक जायसवाल ने बताया कि 2 महीना पूर्व अपराधियों ने फोन कर हमारे पिता से 10 लाख रुपए की मांग की थी। जब हमारे पिता ने पूछा कौन बोल रहे हो तो उसने अपना नाम नहीं बताया। वहीं दूसरी बार कॉल करके 5 लाख की मांग किया तो साफ देने से  साफ इनकार कर दिया।

पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट