शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने खुले मंच से बीजेपी को बताया हरा##..! जानिए क्यों..?

रामचरितमानस और राम मंदिर को लेकर घटिया बयानबाजी करने वाले बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने बिहार में जंगलराज कहने वालों को खुले मंच से गाली दी है। गुरुवार को प्रो. चंद्रशेखर ने बेगूसराय में आरजेडी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हरा## लोग बिहार में जंगलराज की बात करते हैं।

शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने खुले मंच से बीजेपी को बताया हरा##..! जानिए क्यों..?
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: रामचरितमानस और राम मंदिर को लेकर घटिया बयानबाजी करने वाले बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने बिहार में जंगलराज  कहने वालों को खुले मंच से गाली दी है। गुरुवार को प्रो. चंद्रशेखर ने  बेगूसराय में आरजेडी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हरा## लोग बिहार में जंगलराज की बात करते हैं। शिक्षा मंत्री का निशाना कहीं ना कहीं बीजेपी पर था। क्योंकि विपक्ष में बैठी बीजेपी ही बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर नीतीश-तेजस्वी सरकार को जंगलराज और गुंडाराज बताने का काम करती है।

आपको बता दें कि गुरूवार को शिक्षा मंत्री डॉ. चंद्रशेखर बेगूसराय में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे थे, जिसमें वह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की प्रशंसा करते करते अपनी मर्यादा ही भूल गये।  उन्होंने कहा कि हरा### बिहार में जंगलराज की बात करते हैं।

सभा को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि आज अब आप कुर्सी पर भी बैठ रहे हैं लेकिन इससे पहले आपको लोग कुर्सी पर बैठने भी नहीं देते थे। 1990 में लालू जी आये, उससे पहले बाबा साहब आंबेडकर, महात्मा फुले, लोहिया अटल जी कितना लोग आये लेकिन लालू प्रसाद ने लोगों को ताकत दिया। उन्होंने कहा कि चूहा पकड़ने वाले, ताड़ी चुआने वालों, भैंस चराने वालों, मछली पकड़ने वालों, सूअर चराने वालों पढ़ना लिखना सीखो। लालू प्रसाद जब भी बने गरीबों की आवाज तुम हरा## कहते हो जंगलराज ? अगर गरीबों की आवाज बनना जंगल राज है तो वैसा जंगलराज हमको पसंद है।