पटना में किस्तों में घूस लेते दारोगा को निगरानी ने रंगे हाथों पकड़ा, 40 हजार किया था डिमांड

नालंदा जिला में विशेष निगरानी इकाई पटना ने एससी/एसटी थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक अरुण पासवान को 14 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। विशेष निगरानी विभाग ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया है कि एससी-एसटी थाना में तैनात अरुण पासवान 40 हजार घुस मांग रहे थे

पटना में किस्तों में घूस लेते दारोगा को निगरानी ने रंगे हाथों पकड़ा, 40 हजार किया था डिमांड

PATNA: नालंदा जिला में विशेष निगरानी इकाई पटना ने एससी/एसटी थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक अरुण पासवान को 14 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। विशेष निगरानी विभाग ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया है कि एससी-एसटी थाना में तैनात अरुण पासवान 40 हजार घुस मांग रहे थे। जिसकी प्रथम किस्त 14,000 रुपए दी गई। नगद के साथ अधिकारी को टीम ने पकड़ लिया।

इसे लेकर विशेष निगरानी इकाई, पटना ने एस.भी.यू. कांड संख्या-02/2024 u/s 7 of PC Act 1988 दिनांक-04. 03.2024 को मामला दर्ज किया था. वहीं मंगलवार को अरूण पासवान, पुलिस अवर निरीक्षक को रु० 14.000/- घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. एस.भी.यू. के अधिकारियों ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए कल दिनांक-06.03.2024 को विशेष निगरानी न्यायाधीश के अदालत में पेश किया जाएगा।

पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट