तेजस्वी यादव का भाजपा पर वार, कहा- ‘100 करोड़ बेरोजगार, 120 करोड़ महंगाई से लाचार'...दुखी सब परिवार फिर भी कहते हैं सब उनके परिवार’...

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि, मुद्दे की बात होनी चाहिए. पिछली बार चौकीदार हो गए थे और अब परिवार हो गए हैं. इससे काम नहीं चलने वाला है, आपको बताना होगा कि आपने कितने लोगों को नौकरी और रोजगार दिया है.

तेजस्वी यादव का भाजपा पर वार, कहा- ‘100 करोड़ बेरोजगार, 120 करोड़ महंगाई से लाचार'...दुखी सब परिवार फिर भी कहते हैं सब उनके परिवार’...

PATNA: तेजस्वी यादव ने भाजपा द्वारा छेड़ा गया अभियान ‘मोदी का परिवार’ को लेकर कविता के जरिए हमला बोला है. उन्होंने कहा कि, ‘80 करोड़ गरीबी से करते हैं हाहाकार,100 करोड़ बेरोजगार, 120 करोड़ महंगाई से लाचार, दुखी सब परिवार फिर भी कहते हैं सब उनके परिवार’.

बता दें, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि, मुद्दे की बात होनी चाहिए. पिछली बार चौकीदार हो गए थे और अब परिवार हो गए हैं. इससे काम नहीं चलने वाला है, आपको बताना होगा कि आपने कितने लोगों को नौकरी और रोजगार दिया है. आपने कितने कारखाने खोले, आपने महंगाई कम किया या नहीं किया, आपने पलायन रोका या नहीं रोका, आपने बिहार के लिए क्या दिया, देश से कितनी गरीबी हटाने का काम केंद्र सरकार ने किया, उनको इन मुद्दों पर लोगों से बात करनी चाहिए.

साथ ही उन्होंने कहा- किसानों पर लाठियां बरसाई जा रही हैं क्या वे उनके परिवार नहीं है. अपने परिवार के लोगों के साथ कोई इस तरह का काम करता है क्या? किसानों से मिलने के लिए उनके पास समय नहीं है. क्यों नहीं मिल रहे हैं किसानों से, क्या सिर्फ कहने के लिए किसान उनके परिवार हैं. प्रधानमंत्री की कथनी और करनी में बहुत बड़ा फर्क है. सिर्फ मोदी का परिवार कह देने भर से क्या सभी समस्याएं खत्म हो जाएंगी.

मालूम हो, इंडी गठबंधन में सीट शेयरिंग के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि, सहयोगी दलों से बातचीत चल रही है. एनडीए से पहले हमलोगों के बीच सीटों का बंटवारा हो जाएगा. भाजपा की जो पहली लिस्ट उम्मीदवारों की निकली उसमें बिहार से कहां किसी का नाम आया, कहां बिहार में एको गो को टिकट दिया जरा नमवा बताइएगा.