पटना में बैंक के अंदर से गार्ड के सामने ठगों ने महिला से उड़ा लिए 34 हजार रुपये, सीसीटीवी वीडियो वायरल

बिहार में अपराधियों का बोलबाला है, आए दिन बेखौफ अपराधी पुलिस को चुनौती देते हुए अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वहीं पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दावे तो जरुर कर रही है, लेकिन सारे दावे फेल होते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला राजधानी पटना में दिनदहाड़े बैंक के अंदर से ठगी का सामने आया है। जहां गार्ड के सामने ही ठगों ने महिला से हजारों की ठगी कर चलते बने।

पटना में बैंक के अंदर से गार्ड के सामने ठगों ने महिला से उड़ा लिए 34 हजार रुपये, सीसीटीवी वीडियो वायरल
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: बिहार में अपराधियों का बोलबाला है, आए दिन बेखौफ अपराधी पुलिस को चुनौती देते हुए अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वहीं पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दावे तो जरुर कर रही है, लेकिन सारे दावे फेल होते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला राजधानी पटना में दिनदहाड़े बैंक के अंदर से ठगी का सामने आया है। जहां गार्ड के सामने ही ठगों ने महिला से हजारों की ठगी कर चलते बने।

बताया जा रहा है की घटना बीते सोमवार 14 नवंबर पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र स्थित सेंट्रल बैंक का बताया जा रहा है, जहां पीड़ित महिला के साथ ठगी की घटना को शातिरों ने अंजाम दिया और वहां से फरार हो गए। घटना के बाद पीड़िता महिला ने कदमकुआं थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवाया है। वहीं घटना के बाद पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जिसमे शातिरों की तस्वीर दिखी है। फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से शातिर अबतक दूर है। बहरहाल इस मामले में दिख रहे शातिरों की करस्तानी नई नहीं है पटना सहित कई जिलों में कोढ़ा गैंग और तिवारी गैंग के सदस्य बैंको से लोगों को अपना शिकार बना रुपए की ठगी व छिनतई जैसी घटनाओं को अंजाम देकर फरार हुए है 

पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट