पटना पुलिस ने बड़े साइबर गिरोह का किया भंडाफोड़, पश्चिम बंगाल से बिहार आकर छात्र के भेष में करता था ठगी
पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, पत्रकार नगर थाना की पुलिस ने एक ऐसे साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है जो लोगों की गाढ़ी कमाई उड़ाकर अकाउंट में डलवाता था। जिसके बाद 3% कमीशन पर दूसरे के एटीएम से पटना समेत अन्य राज्यों से पैसे की निकासी करवाते थे।
वहीं सदर एएसपी स्वीटी सेहरावत ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। जो पटना में पढ़ाई करने के नाम पर किराए का कमरा लेकर पांच माह से पटना में रह रहा था और फर्जी कागजात के आधार पर बैंक के अकाउंट खोलवाकर एटीएम से पैसे की निकासी कर लेता है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजा जा रहा है, लेकिन गिरोह के सरगना तक पहुंचने के लिए आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट