छुट्टी से वापस लौटते ही एक्शन में पटना SSP राजीव मिश्रा, दो थानेदार को किया सस्पेंड, मामला..?

पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने छुट्टी से वापस आते ही अपना एक्शन शुरू करते अब लापरवाही बरतने के आरोप में राजधानी के दो थानेदार सस्पेंड कर दिया है

छुट्टी से वापस लौटते ही एक्शन में पटना SSP राजीव मिश्रा, दो थानेदार को किया सस्पेंड, मामला..?
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने छुट्टी से वापस आते ही अपना एक्शन शुरू करते अब लापरवाही बरतने के आरोप में राजधानी के दो थानेदार सस्पेंड कर दिया है। दरअसल राम कृष्णा नगर थाना प्रभारी कृष्ण चन्द्र भारती और बेऊर थाना प्रभारी सुनील कुमार पर ये बड़ी करवाई हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार राम कृष्ण नगर थाने में एक महिला यौन शौषण की शिकायत लेकर पहुंची जिसको थानाध्यक्ष ने नजर अंदाज कर दिया था। जिसके बाद पीड़िता ने पटना एसएसपी से इसकी गुहार लगाई जिसके बाद थानेदार ने 4 दिन बाद इस मामले को दर्ज किया ।लापरवाही की जांच में एसडीपीओ 2 सत्यकाम ने लापरवाही को सत्य पाया। जिसके जांच की पुष्टि पर राम कृष्ण नगर थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है वही बेऊर थाना प्रभारी सुनील कुमार ने एक पीड़ित का ऑटो पर पर्स चोरी होनी का मामला न दर्ज करते हुए उसे गर्दनीबाग का मामला बता टाल दिया, जिसकी जांच में पुष्टि पर थानेदार को सस्पेंड किया है।

पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट