नवादा में दबंगों ने गंडासे से मारकर दो युवकों को किया जख्मी, हालत गंभीर
नवादा के गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्णपुर गांव में रविवार को दबंगों ने मारपीट करते हुए दो युवकों को गंडासे से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है। घायल युवकों को परिजनों द्वारा अनान- फनान में गोविंदपुर थाना लाया गया, जहां से इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया।
NAWADA: जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्णपुर गांव में रविवार को दबंगों ने मारपीट करते हुए दो युवकों को गंडासे से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है। घायल युवकों को परिजनों द्वारा अनान- फनान में गोविंदपुर थाना लाया गया, जहां से इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद घायल युवक संतोष चौधरी की गंभीर स्थिति रहने के कारण बेहतर के इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया। बताया गया वहां से भी चिकित्सकों ने स्थिति चिंताजनक रहने के कारण बेहतर इलाज के लिए पावापुरी विम्स रेफर कर दिया है।
घायल युवक की पहचान कर्णपुर गांव निवासी स्व. लटन चौधरी के पुत्र संतोष चौधरी व स्व. बाजो चौधरी के पुत्र कारू चौधरी के रूप मे किया गया है। घायल संतोष चौधरी ने बताया कि हम सुबह लगभग 07 बजे खेत जा रहे थे, उसी समय डोमाघाट के पास पुल पर पहले से घात लगाए बैठे महेश चौधरी, इंद्रदेव चौधरी,नरेश चौधरी, बसंत चौधरी,मलु चौधरी,गोला चौधरी ने रास्ता रोककर गाली गलौज करने लगा। जब हम गाली देने से मना किए तो महेश चौधरी ने जान मारने की नियत से लोहे के रड और गंडासे से सिर पर मार दिया. जिससे सिर फट गया और मैं मूर्छित होकर गिर गया। उसके बाद इंद्रदेव चौधरी और नरेश चौधरी ने लाठी और लोहे की रड से मारकर एक हाथ और पैर भी तोड़ दिया। घटना के बाद इन सभी लोगो ने मुझे लाठी से पीटते रहे, मुझे गिरा देख मेरे चचेरे भाई कारु चौधरी बीचबचाव करने आए तो इन सभी लोगो ने उसे भी लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। खबर लिखे जाने तक संतोष चौधरी की स्थिति चिंताजनक बताई गई है।
नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट