दरभंगा मेयर अंजुम आरा बोलीं- होली पर डेढ़ घंटे का लगे ब्रेक, बीजेपी ने खोला मोर्चा, पटना तक बवाल, कुंतल कृष्ण बोले..

देश समेत पूरे बिहार में होली और जुमे को लेकर घमासान मचा है। दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने इस धधकती आग में घी डालते हुए बड़ा दिया है। दरभंगा मेयर का कहना है कि होली पर डेढ़ घंटे का ब्रेक लगना चाहिए..

दरभंगा मेयर अंजुम आरा बोलीं- होली पर डेढ़ घंटे का लगे ब्रेक, बीजेपी ने खोला मोर्चा, पटना तक बवाल, कुंतल कृष्ण बोले..
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: देश समेत पूरे बिहार में होली और जुमे को लेकर घमासान मचा है। दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने इस धधकती आग में घी डालते हुए बड़ा दिया है। दरभंगा मेयर का कहना है कि होली पर डेढ़ घंटे का ब्रेक लगना चाहिए, ताकि मुस्लिम समाज नमाज पढ़ सके। जिसको लेकर अब पटना तक बवाल मचा हुआ है। बीजेपी ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जिसका समर्थन नीतीश की पार्टी जेडीयू ने किया है। बीजेपी प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहा है कि बार बार हिंदू पक्ष ही क्यों जिम्मेदारी ले। यह मुस्लिम भाइओं के लिए बेहतर मौका है कि वे गंगा जमुनी तहजीब को अपनी ओर से सच साबित कर दिखाएं।

आपको बता दें कि दरभंगा के मेयर अंजुम आरा ने कहा था कि जुमे की नमाज को लेकर डेढ़ से दो घंटे तक होली पर ब्रेक लगा देना चाहिए। इससे पहले बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा था कि होली के दिन मुसलमान भाई घरों से नहीं निकलें अगर रंग लगाना पसंद नहीं है। इधर दरभंगा जिला प्रशासन ने कहा है कि होली और रमजान साथ मनाने की पूरी तैयारी की गयी है। कहीं कोई दिक्कत नहीं है।

कुंतल कृष्ण ने कहा है कि होली हिंदूओं का बड़ा पर्व है जो साल में एक ही बार आता है। बार बार एकता और सौहार्द्र की जिम्मेदार हिंदू ही क्यों लें। मुसलमानों की भी उतनी ही जिम्मेदारी बनती है। उन्हें चाहिए कि इस अवसर पर खुद पहल करके एकता और सौहार्द की मिशाल कायम करें।

वहीं मंत्री नितिन नवीन ने कहा है कि मेयर का बयान भड़काने वाला है। सरकार संज्ञान लेकर इस पर कार्रवाई करेगी। मुस्लिम भाई निकलकर नमाज पढ़ने जाएं तो किसको आपत्ति होगी। किसी ने रोक को नहीं लगाई है। जेडीयू नेता और मंत्री मदन सहनी ने भी मेयर के बयान पर आपत्ति जताई। कहीं कोई परेशानी नहीं हो, होली भी होगी और जुमे की नमाज भी पढ़ी जाएगी।