प्रगति यात्रा पर बेतिया के थरुहट पहुंचे सीएम नीतीश का हुआ भव्य स्वागत, 41 योजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन

सीएम नीतीश कुमार आज सोमवार से प्रगति यात्रा पर निकल चुके हैं। सोमवार को एयरपोर्ट से नीतीश कुमार पश्चिम चंपारण के बेतिया पहुंचे। मुख्यमंत्री ने ऐतिहासिक बाल्मीकिनगर के घोटवा गांव के थरुहट से अपनी यात्रा की...

प्रगति यात्रा पर बेतिया के थरुहट पहुंचे सीएम नीतीश का हुआ भव्य स्वागत, 41 योजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन

BETTIAH: सीएम नीतीश कुमार आज सोमवार से प्रगति यात्रा पर निकल चुके हैं। सोमवार को एयरपोर्ट से नीतीश कुमार पश्चिम चंपारण के बेतिया पहुंचे। मुख्यमंत्री ने ऐतिहासिक बाल्मीकिनगर के घोटवा गांव के थरुहट से अपनी यात्रा की शुरुआत की। वहीं सीएम के बेतिया पहुंचते ही भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने घोटवा टोले में वृक्षारोपण के साथ अपनी यात्रा आरंभ किया। सीएम की प्रगति यात्रा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। गांव की महिलाओं ने सीएम के स्वागत में खास तैयारी की है। घोटवा टोला में सीएम ने पार्क, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, आंगनवाड़ी केंद्र का जायजा लिया। थारू समाज की महिलाओं और जीविका दीदियों की ओर से लगाए गए स्टॉल का सीएम ने निरीक्षण किया। नीतीश कुमार विकास योजनाओं की करोड़ों की योनजनाओं की सौगात भी देने वाले हैं।

सीएम नीतीश 11 बजकर 15 मिनट पर हैलीपेड पर उतरे। हैलिपैड पर पश्चिम चंपारण के डीएम दिनेश कुमार राय और बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज उनका स्वागत किया। यहां से मुख्यमंत्री अपने काफिले के साथ संतपुर सोहरिया पंचायत अंतर्गत थारू टोला घोटवा पहुंचे। उन्होंने जीविका दीदियों द्वारा लगाई गई 14 स्टॉल का निरीक्षण सात मिनट में कर लिया।

इस बीच सीएम ने जनहित और विकास की 41 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। 139.04 करोड़ की लागत से बनने वाली वाल्मीकि नगर दोन क्षेत्र में ऑफ ग्रिड से ऑन ग्रिड विद्युतीकरण करने हेतु कार्य का शिलान्यास भी किया। जिला समाहणालय सभागार में पदाधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में पहुंचे।