पटना में होली मिलन समारोह: दिग्गज नेताओं की महाजुटान, रंग और उमंग के साथ महापर्व का आगाज़

पटना में होली का जश्न अपने चरम पर है और इसी कड़ी में आज मेयर सीता साहू के द्वारा भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बिहार के कई दिग्गज नेता, पूर्व मंत्री, विधायक और गणमान्य लोग शामिल हुए

पटना में होली मिलन समारोह: दिग्गज नेताओं की महाजुटान, रंग और उमंग के साथ महापर्व का आगाज़

PATNACITY: पटना में होली का जश्न अपने चरम पर है और इसी कड़ी में आज मेयर सीता साहू के द्वारा भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बिहार के कई दिग्गज नेता, पूर्व मंत्री, विधायक और गणमान्य लोग शामिल हुए। वही बिहार के महामहिम राज्यपाल ने भी इस समारोह में शिरकत की, जिससे इस आयोजन की भव्यता और भी बढ़ गई। आपको बता दें कि होली के रंग और उमंग में सराबोर इस समारोह में मेयर सीता साहू ने स्थानीय लोगों के लिए विशेष इंतजाम किए। खाने-पीने की भरपूर व्यवस्था की गई, जिसमें शाकाहारी और मांसाहारी व्यंजन दोनों मौजूद रहे। पारंपरिक पकवानों के साथ ही विशेष व्यंजनों का भी स्वाद मेहमानों ने लिया।

इस कार्यक्रम में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में पहुंचे। मेयर सीता साहू के पुत्र शिशिर कुमार और पुत्रवधू भी पूरे कार्यक्रम में सक्रिय नजर आए और मेहमानों का स्वागत करते दिखे।

भारी भीड़ और उल्लास से सराबोर इस होली मिलन समारोह में लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया, अबीर उड़ाए और गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दीं। ढोल-नगाड़ों की गूंज और होली के लोकगीतों पर लोगों ने जमकर नृत्य किया।

पटना में इस भव्य आयोजन ने होली के रंगों को और गाढ़ा कर दिया और पूरे शहर में इसकी चर्चा हो रही है।

पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट