पटना में चोरों का आतंक..! पूर्व गृह सचिव के भाई व सुप्रीम कोर्ट के जज के घर चोरी, कहां है पुलिस..?

राजधानी पटना में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश अहसान उद्दीन अमानुल्लाह के घर में चोरी हो गई। घटना पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित मकान संख्या 133 में सोमवार की देर रात हुई।

पटना में चोरों का आतंक..! पूर्व गृह सचिव के भाई व सुप्रीम कोर्ट के जज के घर चोरी, कहां है पुलिस..?
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: राजधानी पटना में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश अहसान उद्दीन अमानुल्लाह के घर में चोरी हो गई। घटना पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित मकान संख्या 133 में सोमवार की देर रात हुई। यह उनका निजी आवास है। घर बंद था। घर की देखरेख मो. मुस्तकीम करते हैं। न्यायाधीश के बड़े भाई बिहार के पूर्व गृह सचिव अफजल अमानुल्लाह हैं। अफजल भी दिल्ली में रहते हैं। अमानुल्लाह की पत्नी परवीन अमानुल्लाह बिहार सरकार की पूर्व मंत्री थीं जिनका इंतकाल हो चुका है।

मंगलवार की सुबह जब मुस्तकीम घर पहुंचे तो देखा कि गेट का ताला और कमरे के ताले टूटे हुए हैं। कमरे में रखे सामान बिखरे पड़े थे। मुस्तकीम ने इस बाबत पाटलिपुत्र थाने में केस दर्ज कराया है। केस में उन्होंने यह नहीं लिखा है कि कितने कैश और गहने की चोरी हुई है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला पर कोई सुराग नहीं मिला।

पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट