“ये तो ट्रेलर है, पूरी पिक्चर अभी बाकी है” जमुई की मंच से खूब गरजे पीएम नरेंद्र मोदी, लालू-कांग्रेस को धो दिया

बिहार के जमुई से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी अभियान का शंखनाद किया। यहां से उन्होंने एनडीए समर्थित कैंडिडेट और चिराग के बहनोई अरुण भारती के समर्थन में रैली को संबोधित किया। जहां से उन्होंने जमुई वालों से अरुण भारती को वोट करने की अपील की।

“ये तो ट्रेलर है, पूरी पिक्चर अभी बाकी है” जमुई की मंच से खूब गरजे पीएम नरेंद्र मोदी, लालू-कांग्रेस को धो दिया

JAMUI: बिहार के जमुई से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी अभियान का शंखनाद किया। यहां से उन्होंने एनडीए समर्थित कैंडिडेट और चिराग के बहनोई अरुण भारती के समर्थन में रैली को संबोधित किया। जहां से उन्होंने जमुई वालों से अरुण भारती को वोट करने की अपील की। नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में भ्रष्टचारियों को खत्म करने के नरेंद्र मोदी आया है। हमने इतना काम किया है कि अगर गिनाने बैठ जाएं तो पूरी रात मीटिंग बैठानी पड़ेगी।

पीएम मोदी लालू परिवार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बिहार में पहले नौकरी के बदले गरीब लोगों की जमीनें हड़प ली जाती थी। लेकिन एनडीए की सरकार में भ्रष्चारियों पर नकेल कसने का काम हुआ है। वहीं आरजेडी पर सीधा निशाना साधते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार में जब आऱजेडी की सरकार थी को दिनदहाड़े सड़कों पर से बेटियां उठा ली जाती थी। बिहार में जब राजद की सरकार थी तो गरीबों से नौकरी के बदले उनकी जमीनें हड़प ली जाती थी।

वहीं कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आरजेडी-कांग्रेस ने राम मंदिर ना बने इसके लिए पूरी ताकत लगा दी थी, आज भी मजाक उड़ाते हैं, कांग्रेस हो या आरजेडी इन्होंने हर मौके पर बिहार औऱ बिहारियों का अपमान किया। हमने कर्पूरी ठाकुर को सम्मान दिया तो आरजेडी कांग्रेस ने विरोध किया।