नवादा में गैस एजेंसी संचालक की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

इस वक्त की बड़ी खबर नवादा से सामने आ रही है, जहां गैस एजेंसी के संचालक की पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई है। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा है। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पहुंची पुलिस मामने की जांच में जुट गई है। घटना नेमदारगंज थाना क्षेत्र के तैयार गांव की है।

नवादा में गैस एजेंसी संचालक की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NAWADA: इस वक्त की बड़ी खबर नवादा से सामने आ रही है, जहां गैस एजेंसी के संचालक की पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई है। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा है। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पहुंची पुलिस मामने की जांच में जुट गई है। घटना नेमदारगंज थाना क्षेत्र के तैयार गांव की है।

मृतक की पहचान अकौना गांव के रहने वाले लगभग 40 वर्षीय नंदलाल प्रसाद रूप में हुई है। घटना को लेकर डीएसपी पंकज कुमार ने बताया कि मृतक व्यक्ति प्रतिदिन 9बजे से 10बजे तक अपने घर चले जाते थे। लेकिन गुरुवार को मृतक अपने बेटे प्रेम कुमार को फोन करके बताएं कि आज मैं नवादा में रहूंगा और फिर फोन को रख दिया। सुबह में बेटा जब अपने पिता के गैस गोदाम पहुंचे तो देखा कि  पिता की यहां पर किसी ने पीटकर हत्या कर दिया है। फिर हम लोग यहां पहुंचे हैं और शव को देखकर ऐसा लगता है कि किसी ने बड़ी सामान से उनके सिर पर मारकर उनकी हत्या कर दी है।

वहीं पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है। रजौली डीएसपी पंकज कुमार ने बताया कि फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है।जल्द से जल्द हत्या के कारणों का खुलासा और शामिल लोग पुलिस पकड़ लेगी।

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट