पटना में इधर पार्किंग में कार खड़ी कर होटल में खाने गया कारोबारी, उधर चोर गाड़ी का शीशा तोड़कर साढ़े बारह लाख रुपया लेकर हो गया चंपत

राजधानी में शातिर अपराधियों ने फिर एक बार गाड़ी का शीशा फोड़ साढ़े बारह लाख का चपत लगाया है।

पटना में इधर पार्किंग में कार खड़ी कर होटल में खाने गया कारोबारी, उधर चोर गाड़ी का शीशा तोड़कर साढ़े बारह लाख  रुपया लेकर हो गया चंपत

PATNA: राजधानी में शातिर अपराधियों ने फिर एक बार गाड़ी का शीशा फोड़ साढ़े बारह लाख का चपत लगाया है। मामला पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के बुद्ध मार्ग स्थित इस्कॉन मंदिर के समीप का है। जहां दिनदहाड़े एक होटल के पार्किंग एरिया में गाड़ी खड़ी कर खाना खाने गए कारोबारी के कार का विंडो शीशा तोड़ कर 12 लाख 50 हजार रुपए शातिर अपराधियों द्वारा चोरी कर फरार हो गए हैं। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें अपराधी की कारस्तानी कैद हुई है ।

पीड़ित की मानें तो जमीन रजिस्ट्री के लिए पीड़ित अमित कुमार ने जमीन खरीदने के लिए 12: 50 लाख रुपए पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के एसबीआई बैंक से दो किस्तों में निकाल कर रणविजय कुमार और सुजीत कुमार को रुपए दे दिए थे। इसके बाद एक कार में सवार होकर मिथुन कुमार और सुजीत कुमार के साथ पैसा देने का अपनी फैमिली के साथ जा रहे थे। इसी दौरान होटल में खाना खाने के लिए रुके थे। तभी यह घटना हुई है।

फिलहाल कोतवाली थाने की पुलिस इस मामले के संज्ञान में आते ही जांच में लग गई है। वहीं सीसीटीवी कैमरे में  दिख रहा नीली शर्ट और काला पैंट पहने एक युवक को कार से पैसे निकालते हुए देखा जा सकता है। पैसे निकालकर युवक बाइक सवार साथी के साथ फरार हो गया।जिसका फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है फिलहाल उसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।

बता दें कि पटना में दो दिन में ऐसी दूसरी घटना है। इससे पहले पटना विश्वश्वरैया भवन के पास एक कार से 22 लाख की चोरी हुई थी।

पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट