बिहार में 10 हजार घूस लेते निगरानी विभाग ने दारोगा को रंगे हाथों पकड़ा, पुलिस महकमे में हड़कंप

बिहार के बगहा से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक घूसखोर दारोगा को निगरानी विभाग की टीम ने रंगे हाथों घूस लेते दबोचा है। मंगलवार की सुबह-सुबह निगरानी विभाग की टीम ने 10 हजार घूस लेते दारोगा

बिहार में 10 हजार घूस लेते निगरानी विभाग ने दारोगा को रंगे हाथों पकड़ा, पुलिस महकमे में हड़कंप
Image Slider
Image Slider
Image Slider

BAGHA: बिहार के बगहा से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक घूसखोर दारोगा को निगरानी विभाग की टीम ने रंगे हाथों घूस लेते दबोचा है। मंगलवार की सुबह-सुबह निगरानी विभाग की टीम ने 10 हजार घूस लेते दारोगा ओम प्रकाश गौतम को गिरफ्तार किया है। विजिलेंस टीम ने भ्रष्ट दारोगा को पूछताछ के लिए पटना मुख्यालय लेकर आई है। पकड़ा गया दारोगा पुलिस जिला बगहा में कार्यरत है। फिलहाल वह बगहा के भैरोगंज थाना में तैनात है। निगरानी टीम की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है वहीं आम जनों में काफी संतोष देखा जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार दारोगा ओम प्रकाश गौतम एक कांड के आरोपी से केस में मदद के नाम पर वसूली कर रहा था। पीड़ित ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग से की। टीम गठित कर आरोपों का सत्यापन किया गया। तथ्य पाए जाने पर टीम का गठन किया गया। जाल बिछाकर निगरानी टीम ने मंगलवार को दारोगा ओम प्रकाश को दबोच लिया। कार्रवाई के समय वह टी शर्ट में गमछा लेपेटे हुए था। इसी दशा में उसे गिरफ्तार कर लिया।

निगरानी विभाग टीम ने प्लानिंग के तहत पीड़ित को रुपये के साथ एसआई के पास भेजा। जैसे ही एसआई ने रिश्वत के 10 हजार रुपये लिए निगरानी टीम ने मौके पर ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद एसआई को अपनी कस्टडी में लेते हुए पटना मुख्यालय ले गई। जहां अब उनसे पूछताछ और आगे की कानूनी प्रक्रिया की जाएगी।