बिहटा SBI CSP लूटकांड का मास्टमाइंड निकला राजकुमार, पटना पुलिस ने हथियार और कैश समेत 5 को दबोचा
बिहटा एसबीआई सीएसपी से लूट मामले का पटना पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है। घटना में शामिल कुल पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई है। दो देसी कट्टा जिंदा कारतूस और लूट गए 98 हजार कैश पटना पुलिस ने बरामद कर लिया है।
PATNA: बिहटा एसबीआई सीएसपी से लूट मामले का पटना पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है। घटना में शामिल कुल पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई है। दो देसी कट्टा जिंदा कारतूस और लूट गए 98 हजार कैश पटना पुलिस ने बरामद कर लिया है।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी अभिनव धीमान ने बताया है कि बुधवार को पुलिस को इस मामले में बड़ी कामयाबी तब हाथ लगी, जब बिहटा सिमरी नवादा सी पी वर्मा कॉलेज के निकट अपराध की मंशा से इकट्ठा 5 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई। अपराधियों के पास से 2 देसी कट्टा, 3 जिन्दा कारतूस, 7 खोखा, 3 मोबाईल एसबीआई सीएसपी से लूटे गए 98 हजार की बरामदगी हुई है। नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी ने कहा कि इस लूट कांड का मास्टर माइंड राजकुमार साहित विक्की, श्रवण, नीरज और रौशन की गिरफ्तारी हुई है। फिलहाल इस मामले में 1 अन्य अपराधी फरार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट