लालू यादव के करीबी विधायक शंभू यादव पर ED का एक्शन, आय से अधिक संपत्ति केस में छापेमारी
बिहार में सियासी दलों के नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने दबिश तेज कर दी है। राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के करीबी और बक्सर के ब्रह्मपुर से विधायक शंभू नाथ सिंह यादव के ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा है। सुबह से ही उनके आवास पर छापेमारी चल रही है।
BUXAR: बिहार में सियासी दलों के नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने दबिश तेज कर दी है। राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के करीबी और बक्सर के ब्रह्मपुर से विधायक शंभू नाथ सिंह यादव के ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा है। सुबह से ही उनके आवास पर छापेमारी चल रही है।
बताया जाता है कि शंभू नाथ सिंह यादव के चक्की स्थित आवास समेत अलग-अलग करीब 13 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है। यह कार्रवाई सुबह 4:00 बजे से ही शुरू हुई है, जो अब भी जारी है। उनके मैनेजर के घर पर भी ईडी की रेड चल रही है। हालांकि कोई भी स्थानीय अधिकारी इस बाबत मीडिया से बात करने के लिए तैयार नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि मामला लैंड फॉर जॉब मामले या आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में यह कार्रवाई की जा रही है।
तो वहीं दूसरी ओर पटना के बिहटा स्थित सोन होटल सहित शंभू नाथ सिंह के कई ठिकानों पर ईडी टीम की छापेमारी और शिकंजा जारी है हालांकि छप्पन मेरी अभी जारी है और क्या कुछ मिला है यह अभी तक किसी अधिकारी के तरफ से बयान सामने नहीं आया है।
बता दे कि देश में लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद बिहार में ईडी और इनकम टैक्स की छापेमारी अब शुरू हो चुकी है लगातार राजद परिवार सहित राजद पार्टी से जुड़े विधायक हो या लालू यादव के करीबियों के ठिकानों पर कारवाई चल रही है।
दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट