स्कूली छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के खिलाफ सड़क पर उतरे ग्रामीण, घंटों रहा जाम कानून व्यवस्था पर उठे सवाल

स्कूली छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के खिलाफ सड़क पर उतरे ग्रामीण, पांच घंटे जाम पूर्व विधायक डॉ. अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन कानून व्यवस्था पर उठे सवाल एसपी के आश्वासन के बाद हटाया गया जाम

स्कूली छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के खिलाफ सड़क पर उतरे ग्रामीण, घंटों रहा जाम  कानून व्यवस्था पर उठे सवाल
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NBC24NEWSDESK:बक्सर के केसठ प्रखंड के एक गांव में स्कूली छात्रा के साथ कट्टा दिखाकर किए गए सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. इस नृशंस घटना के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश रविवार को सड़कों पर फूट पड़ा. घटना को लेकर लोगों में भय और आक्रोश का माहौल है, वहीं प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.

सुबह करीब 9 बजे महुआरी गांव के समीप मोहनिया–आरा मुख्य मार्ग पर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. इस जाम का नेतृत्व भाकपा (माले) के डुमरांव के पूर्व विधायक डॉ. अजीत कुमार सिंह ने किया. ग्रामीण आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी, पीड़िता और उसके परिवार की सुरक्षा तथा दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे थे. जाम के दौरान जमकर नारेबाजी हुई और करीब पांच घंटे तक यातायात पूरी तरह ठप रहा, जिससे हाइवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं.

पूर्व विधायक डॉ. अजीत कुमार सिंह ने इस घटना को बेहद नृशंस और निर्मम कुकृत्य बताते हुए कहा कि इससे बिहार में कानून व्यवस्था की वास्तविक स्थिति उजागर होती है. उन्होंने कहा कि अपराधियों में पुलिस और प्रशासन का भय समाप्त हो चुका है. उन्होंने मांग की कि इस मामले में स्पीडी ट्रायल चलाकर दोषियों को शीघ्र कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.

मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे एसपी बक्सर से ठोस कार्रवाई के आश्वासन की मांग पर अड़े रहे. अंततः एसपी के आश्वासन के बाद जाम समाप्त कराया गया. पूर्व विधायक ने चेतावनी दी कि यदि पीड़िता को न्याय नहीं मिला तो आंदोलन और तेज किया जाएगा.

बक्सर से धीरज कुमार की रिपोर्ट।