बिहार में छात्रों को पीएम मोदी पर आपत्तिजनक वाक्य ट्रांसलेट करने को दिया, अब सरकारी टीचर सुल्ताना खातून बड़ा एक्शन..

बिहार के गोपालगंज से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जहां एक सरकारी महिला टीचर में बच्चों को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक आपत्तिजनक वाक्य ट्रांसलेट करने को दिया। जिसके बाद बवाल मचा हुआ है।

बिहार में छात्रों को पीएम मोदी पर आपत्तिजनक वाक्य ट्रांसलेट करने को दिया, अब सरकारी टीचर सुल्ताना खातून बड़ा एक्शन..

GOPALGANJ: बिहार के गोपालगंज से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जहां एक सरकारी महिला टीचर में बच्चों को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक आपत्तिजनक वाक्य ट्रांसलेट करने को दिया। जिसके बाद बवाल मचा हुआ है। मामला गोपालगंज जिले का है। यहां प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय जैतपुर रुद्रपुर की बीपीएससी शिक्षिका द्वारा क्लास में छात्र-छात्राओं को प्रधानमंत्री के बारे में आपत्तिजनक टास्क दिए जाने का मामला गरमा गया है।

अभिभावकों से शिकायत पत्र मिलने के बाद बीईओ लखेंद्र दास ने संबंधित शिक्षिका से स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं इस मामले को लेकर अभिभावकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों में उक्त शिक्षिका के प्रति आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीण महिला टीचर को विद्यालय से हटाने की मांग कर रहे हैं। बताया जाता है कि उक्त विद्यालय की बीपीएससी शिक्षिका सुल्ताना खातून गत 5 अक्टूबर को अंग्रेजी का क्लास ले रही थीं।

इसी दौरान छात्रों को हिन्दी से अंग्रेजी में अनुवाद बनाने के लिए प्रधानमंत्री के बारे में एक अपत्तिजनक वाक्य दे दिया। छात्र यह सुनकर असहज महसूस करने लगे। बाद में घर जाकर अपने-अपने अभिभावकों को पूरी बात बताई। इसके बाद अभिभावकों ने इसकी लिखित शिकायत लेकर स्थानीय बीईओ को दी। मामले को लेकर लोगों ने शिक्षा विभाग से कार्रवाई की मांग की है। बीईओ ने कहा कि पढ़ाने के क्रम में प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना एक लोक सेवक को शोभा नहीं देता। इसलिए उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गई है। जवाब मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।