लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लग रहा झटके पर झटका, वरिष्ठ नेता ने पार्टी से दिया इस्तीफा...
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पिछले लोकसभा चुनाव में गढ़वाल संसदीय सीट से प्रत्याशी रहे मनीष खंडूड़ी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. मनीष खंडूड़ी पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता मेजर जनरल (सेनि) भुवन चंद्र खंडूड़ी के बेटे हैं. मनीष खंडूड़ी ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. मनीष खंडूड़ी ने एक्स पर लिखा कि वे स्वेच्छा से पार्टी से त्यागपत्र दे रहे हैं.
DESK: देश में लोकसभा चुनाव होने जा रहा हैं, इससे पहले कांग्रेस को झटके पर झटका लग रहा है. तमाम राज्यों में पार्टी के दिग्गज नेता हाथ का साथ छोड़ रहे हैं. इस कड़ी में अब उत्तराखंड में भी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है.
बता दें, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पिछले लोकसभा चुनाव में गढ़वाल संसदीय सीट से प्रत्याशी रहे मनीष खंडूड़ी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. मनीष खंडूड़ी पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता मेजर जनरल (सेनि) भुवन चंद्र खंडूड़ी के बेटे हैं. मनीष खंडूड़ी ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. मनीष खंडूड़ी ने एक्स पर लिखा कि वे स्वेच्छा से पार्टी से त्यागपत्र दे रहे हैं.
मालूम हो, लोकसभा चुनाव से पहले मनीष के इस्तीफे को कांग्रेस के लिए बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है. इधर, कांग्रेस उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मंथन कर रही है. इससे पहले की कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करती, इससे पहले ही पार्टी के एक दिग्दज नेता ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.