पटना सिटी में रोड पर फर्राटे भरती कार बनी आग का गोला, देखते देखते हुई जलकर राख, 4 लड़कों ने ऐसे बचाई जान

पटना सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र के एनएच-30 पर महिन्द्रा शोरूम के समीप एक चलती हुई कार में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया।

पटना सिटी में रोड पर फर्राटे भरती कार बनी आग का गोला, देखते देखते हुई जलकर राख, 4 लड़कों ने ऐसे बचाई जान
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA- पटना सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र के एनएच-30 पर महिन्द्रा शोरूम के समीप एक चलती हुई कार में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। यह घटना उस समय घटी जब वाहन संख्या JH10BS3839 में सवार चार युवक अपनी यात्रा पर थे। अचानक लगी इस आग ने कुछ ही मिनटों में कार को अपनी चपेट में ले लिया, लेकिन युवकों ने सूझ-बूझ दिखाते हुए समय रहते कार से बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली।

जैसे ही घटना की जानकारी मिली, बाईपास थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। इसके साथ ही फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि कार में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। हालांकि, गनीमत यह रही कि इस हादसे में कार में सवार चारों युवक सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे और किसी को चोट नहीं आई।

आग इतनी भयंकर थी कि कुछ ही देर में कार धूं-धूं कर जल उठी और पूरी तरह राख में तब्दील हो गई। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत आग पर काबू पाने का प्रयास किया, जिससे आग को फैलने से रोका जा सका।

हालांकि इस हादसे में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इस घटना ने यात्रियों को एक बड़ा झटका जरूर दिया। पुलिस और फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई ने इस दुर्घटना को बड़ा हादसा बनने से बचा लिया।

पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट