पटना के डाकबंगला चौराहे पर लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, कहां सो रही पुलिस..?
बिहार की राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े बैग लूट के दौरान गोलीबारी की घटना को अंजाम दे दिया है। मामला पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र डाक बंगला स्थित सम्राट होटल के समीप का बताया जा रहा है।
PATNA: बिहार की राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े बैग लूट के दौरान गोलीबारी की घटना को अंजाम दे दिया है। मामला पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र डाक बंगला स्थित सम्राट होटल के समीप का बताया जा रहा है। जहां अपराधियों ने एक युवक से बैग लूटने के दौरान उसका विरोध करने पर गोली चला दी है।
मिली जानकारी के अनुसार गोली घायल युवक के हाथ में लगी है। बाइक सवार अपराधी बैग को लूटकर फरार हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि अपराधी दो की संख्या में एक बाइक पर सवार थे। लूट का विरोध करने पर युवक के ऊपर गोली चला दी। गोली सीधे उसके हाथ में जा लगी और बैग उसके हाथ से छूट गया। हालांकि घायल युवक को स्थानीय लोगों ने अस्पताल के लिए भेज दिया है। फिलहाल कोतवाली थाने की पुलिस इस पूरे मामले की पड़ताल में जुड़ गई है और वहीं घटनास्थल पर लगे तमाम सीसीटीवी कैमरा को जुट गई है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट