छपरा में विजयादशमी की तैयारियां जोरों पर, इस साल 55 फीट का रावण तो 50 फीट के मेघनाथ का होगा वध

विजयादशमी के दिन छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम रावण वध का आयोजन इस वर्ष भी 24 अक्टूबर को किया जायेगा। आयोजन भव्य हो इसको लेकर समिति तैयारियों में जुटी हुई है। रावण और मेघनाथ के पुतले बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। बैरिकेडिंग एवं साफ सफाई का कार्य जारी है।

छपरा में विजयादशमी की तैयारियां जोरों पर, इस साल 55 फीट का रावण तो 50 फीट के मेघनाथ का होगा वध

CHHAPRA: हर साल की तरह इस साल भी विजयादशमी के दिन छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम रावण वध का आयोजन इस वर्ष भी 24 अक्टूबर को किया जायेगा। आयोजन भव्य हो इसको लेकर समिति तैयारियों में जुटी हुई है। रावण और मेघनाथ के पुतले बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। बैरिकेडिंग एवं साफ सफाई का कार्य जारी है।

प्रकाश राजा ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी रावण वध का कार्यक्रम छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में किया जाएगा। विजयदशमी के दिन 24 अक्टूबर को विजयदशमी समारोह का आयोजन संपन्न होगा। प्रदूषण को देखते हुए आतिशबाजी के साथ दर्शकों को इस वर्ष लाइट के जरीए बीम शो का आयोजन किया जाएगा। स्टेडियम में दर्शकों के सुविधा के लिए एक बड़ी एलइडी स्क्रीन भी लगाई जाएगी। जिस पर सारा कार्यक्रम उन्हें लाइव देखने को मिलेगा। जिला प्रशासन के द्वारा समिति को भरपूर सहयोग मिल रहा है। जिला प्रशासन का समिति सदा आभारी रहेगा।

कार्यकारी महामंत्री राजेश फैशन ने कहा कि विजयदशमी समारोह को लेकर समिति के द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग गैलरी बनाया गया है। महिलाओं में बच्चों को असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा गया है। सभी गेटों पर गेट संख्या दिया गया है। फिलहाल विधान परिषद के पूर्व उपसभापति व समिति के अध्यक्ष सलीम परवेज शहर में उपस्थित नहीं है विजयदशमी के दिन कार्यक्रम में वह उपस्थित रहेंगे उनकी शुभकामनाएं हमारे साथ हैं।

छपरा से प्रभास रंजन की रिपोर्ट