नवगछिया एसपी पूरण झा को हटाइए वरना जेडीयू से इस्तीफा दे दूंगा- गोपाल मंडल

भागलपुर नवगछिया के रंगरा में महिला के शव मिलने पर पुलिस और ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था, इसको लेकर जदयू विधायक गोपाल मंडल ने जमकर नवगछिया एसपी पुराण झा को लपेटा है, गोपाल मंडल ने साफ तौर पर कहा कि नवगछिया एसपी पूरन झा के आने से नवगछिया का माहौल काफी बिगड़ गया है।

नवगछिया एसपी पूरण झा को हटाइए वरना जेडीयू से इस्तीफा दे दूंगा- गोपाल मंडल
Image Slider
Image Slider
Image Slider

BHAGALPUR: भागलपुर नवगछिया के रंगरा में महिला के शव मिलने पर पुलिस और ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था, इसको लेकर जदयू विधायक गोपाल मंडल ने जमकर नवगछिया एसपी पुराण झा को लपेटा है, गोपाल मंडल ने साफ तौर पर कहा कि नवगछिया एसपी पूरन झा के आने से नवगछिया का माहौल काफी बिगड़ गया है वह सिर्फ तहसीलदारी करने का काम करते हैं और ब्राह्मणों का पक्ष लेते हैं

उन्होंने कहा एक महिला को पांच युवक मिलकर बलात्कार कर गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया फिर भी पूरन झा इस पर एक्शन नहीं ले रहे हैं, वह सिर्फ ब्राह्मण समाज के लफंगा युवाओं का मनोबल बढ़ाने का काम कर रहे हैं। वहीं उन्होंने कहा हमारी सरकार हो या किसी की सरकार हो सारी पुलिस भ्रष्टाचार में लिप्त है। ऐसे ऐसे दरोगा थाने में आए हैं जिन्हें बात करने का तरीका तक नहीं मालूम।

नवगछिया एसपी पुराण झा पर उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उनका काम है सिर्फ लूटना तहसीलदारी करना, हर भट्टे पर दुकान में जाकर दौरा करना और उगाही करना, साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी डीजीपी फेल है भट्टी साहब को पुलिस पर नकेल कसने के लिए लाया गया है लेकिन उल्टा ही हो रहा है।

पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट