सीएम नीतीश की फिर फिसली जुबान, मंच से ही नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री बनाने की करने लगे डिमांड

1 जून को होने वाले पटना साहिब लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए के भाजपा प्रत्याशी रवि शंकर प्रसाद की जीत को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज संपतचक प्रखंड का दौरा कर चैनपुरा हाई स्कूल में आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया। उसके बाद वहां से दनियावां के लिए निकल गए। वहीं दनियावां में जनसभा के दौरान उन्होंने कहा कि एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री बनाए जाने के लिए जनता से अपील की।

सीएम नीतीश की फिर फिसली जुबान, मंच से ही नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री बनाने की करने लगे डिमांड
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA SAHIB/PATNA: 1 जून को होने वाले पटना साहिब लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए के भाजपा प्रत्याशी रवि शंकर प्रसाद की जीत को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज संपतचक प्रखंड का दौरा कर चैनपुरा हाई स्कूल में आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया। उसके बाद वहां से दनियावां के लिए निकल गए। वहीं दनियावां में जनसभा के दौरान उन्होंने कहा कि एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री बनाए जाने के लिए जनता से अपील की।  

इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास का नारा बुलंद करते हुए एनडीए के पक्ष में मतदान किए जाने की अपील की। नीतीश कुमार ने आम मतदाताओं से रविशंकर प्रसाद को प्रचंड बहुमत के साथ जीत दिलाये जाने की अपील की।

इस मौके पर नीतीश कुमार का कहना था कि भाजपा के साथ उनका 1995 से लेकर अब तक का संबंध रहा है। उनका कहना था की बीच में वह दो बार गड़बड़ लोगों के साथ चले गए थे, लेकिन जल्द ही गड़बड़ी का एहसास होने पर उन्होंने गड़बड़ी करने वाले लोगों को हटा भी दिया। नीतीश कुमार का कहना था कि वर्ष 2005 में प्रदेश में एनडीए की सरकार बनने के बाद शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, रोजगार समेत सभी क्षेत्रों में काफी विकास का काम हुआ है, उनका कहना था कि भाजपा के साथ मिलकर उनका विकास का कार्य आगे भी जारी रहेगा।

 इस दौरान नीतीश कुमार ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जमकर निशाना चाहते हुए उन पर परिवारवाद की राजनीति किए जाने का आरोप लगाया। नीतीश कुमार का कहना था कि पूरा प्रदेश ही उनका परिवार है, और वह प्रदेशवासियों की सेवा में सदैव प्रयत्नशील रहेंगे।।

पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट