“जब मेरी बहन और पिता पर सम्राट चौधरी ने...” गालीकांड पर चिराग पासवान पर भड़की मीसा भारती
जमुई में तेजस्वी यादव की सभा में चिराग पासवान की मां को गाली-गलौज के बाद बिहार का राजनीतिक गलियारा गरमाया हुआ है। शुक्रवार को वायरल वीडियो पर पाटलीपुत्र से बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव को टक्कर दे रही मीसा भारती ने कहा कि यह निंदनीय है..
PATNA: जमुई में तेजस्वी यादव की सभा में चिराग पासवान की मां को गाली-गलौज के बाद बिहार का राजनीतिक गलियारा गरमाया हुआ है। शुक्रवार को वायरल वीडियो पर पाटलीपुत्र से बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव को टक्कर दे रही मीसा भारती ने कहा कि यह निंदनीय है। किसी भी पार्टी की महिलाओं को अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए, लेकिन मैं चिराग पासवान से पूछना चाहती हूं कि जब सम्राट चौधरी ने मेरी बहन और पिता के खिलाफ ऐसी अपमानजनक टिप्पणी की थी तो वह शांत क्यों थे?
पहले चरण चुनाव को लेकर मीसा भारती ने कहा कि 'इंडिया' गठबंधन की लहर है। हम जनता के पास गए और उन्हें बताए कि कैसे एनडीए ने अपने किसी भी वादे को पूरा नहीं किया है। वे बेरोजगारी के बारे में बात कर रहे थे, किसानों की आय दोगुनी करने की बात करते थे, महंगाई कम करने करने की बात कहते थे, लेकिन ज़मीन पर कोई काम नहीं हुआ है। 'इंडिया' गठबंधन के उम्मीदवार जीत रहे हैं। जिस तरह से हमने जनता के मुद्दों को उठाया है, मुझे पूरा विश्वास है कि देश की जनता 'इंडिया' गठबंधन को मौका देगी।