घर वाले नहीं माने तो मुखिया से की बात, फिर पंडित बुलाकर प्रेमी जोड़े की कराई गई शादी, ग्रामीण बने बाराती और घराती

गया ज़िले के कोंच प्रखंड के पंचायत सरकार भवन आंती में एक प्रेमी जोड़े की हिन्दू रीति-रिवाजों से मुखिया प्रतिनिधि के सौजन्य से शादी कराई गई। जिसकी चर्चा इलाके में बनी हुई है। कभी-कभी जन-प्रतिनिधि भी अजब-गजब कारनामा कर देते हैं, जो चहुंओर चर्चा का विषय कभी-कभी बन जाता है।

घर वाले नहीं माने तो मुखिया से की बात, फिर पंडित बुलाकर प्रेमी जोड़े की कराई गई शादी, ग्रामीण बने बाराती और घराती

GAYA: गया ज़िले के कोंच प्रखंड के पंचायत सरकार भवन आंती में एक प्रेमी जोड़े की हिन्दू रीति-रिवाजों से मुखिया प्रतिनिधि के सौजन्य से शादी कराई गई। जिसकी चर्चा इलाके में बनी हुई है। कभी-कभी जन-प्रतिनिधि भी अजब-गजब कारनामा कर देते हैं, जो चहुंओर चर्चा का विषय कभी-कभी बन जाता है।

आंती पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजय यादव ने एक प्रेमी जोड़े की शादी पंचायत सरकार भवन परिसर में पंडित बुलाकर हिन्दू रीति-रिवाजों के साथ करा दी है। शादी में स्थानीय लोग घराती-बराती बनें, और पंडित ने मंत्र पढ़कर दोनों का विवाह संपन्न कराया।

बता दें औरंगाबाद ज़िले के मदनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मंजरेठी निवासी रोहित कुमार 25 पिता स्व.भोला प्रजापत का प्रेम प्रसंग गया जिले के आंती थाना क्षेत्र के ग्राम आंती निवासी कविता कुमारी 21 पिता स्व. कमलेश प्रसाद के प्रेमी से क़रीब तीन साल से चली आ रही थी, दोनों एक-दूसरे के प्रेम में थे। परिजन को उन्होंने जानकारी देकर विवाह करने की इच्छा जताई तो दोनों के परिजनों ने इस शादी से इन्कार कर दिया। प्रेमी जोड़ा आंती मुखिया संजय यादव से मिलकर सीधे थाने का रुख किया और सारी कहानी सुनाते हुए मदद मांगी। उसके बाद मुखिया प्रतिनिधि ने दोनों की पंचायत सरकार भवन में ही शादी करा दी गई, इस दौरान दोनों ने शादी के हर रस्म को निभाई सात फेरे लिए, वरमाला व सिंदूर डालकर कराकर भगवान को साक्षी मानकर दोनों ने एक-दूसरे से शादी कर जीवन साथी चुना।

आंती में कराई गई इस अनोखी शादी की पूरे इलाके में चर्चा है। वहीं, मुखिया प्रतिनिधि संजय यादव ने उपस्थित सभी लोगों को मिठाई खिलाई और प्रेमी जोड़े को आशीर्वाद दिया। जानकारी के अनुसार दोनों के परिजन शादी से नाराज हो गए हैं।

गया से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट