बिहार में ट्रक और ऑटो की आमने-सामने भिड़ंत, 3 लोगों की गई जान, 6 की हालत गंभीर

बिहार के सीतामढ़ी से बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर सामने आ रही है, जहां मंगलवार देर रात ट्रक और ऑटो की आमने-सामने भिड़ंत में तीन लोगों की जान चली गई, वहीं 6 लोग गंभीर रुप से घायल हैं

बिहार में ट्रक और ऑटो की आमने-सामने भिड़ंत, 3 लोगों की गई जान, 6 की हालत गंभीर
Image Slider
Image Slider
Image Slider

SITAMARHI: बिहार के सीतामढ़ी से बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर सामने आ रही है, जहां मंगलवार देर रात ट्रक और ऑटो की आमने-सामने भिड़ंत में तीन लोगों की जान चली गई, वहीं 6 लोग गंभीर रुप से घायल हैं। घटना देर रात नगर थाना क्षेत्र के मोहनपुर चौक के पास की है।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात सवारी को बैठाकर ऑटो बथनाहा जा रही थी. इसी दौरान ट्रक से उसकी सीधी टक्कर हो गई. जिसके बाद ट्रक चालक मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना 112 की पुलिस की दी. जिसके बाद मेहसौल ओपी पुलिस द्वारा जख्मियों को अपने वाहन से सदर अस्पताल लाया गया.

वहीं घटनास्थल पर तीन लोगों की मौत हो गई मृतक की पहचान नेपाल निवासी मो.समसूल, रीगा थाना क्षेत्र के फतहपुर निवासी नशों खान, रामनगरा निवासी रोजा अंसारी की पुत्री साजीदा खातून के रूप में की गई है. घटना में जख्मी लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया है. इधर सदर अस्पताल में सदर एसडीपीओ वन राम कृष्णा, एसडीएम संजीव कुमार मौके पर पहुंच राहत कार्य में जुट गए हैं.