नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले सुभाष चंद्र और काका को रिमांड पर लेगी कोतवाली पुलिस, ईओयू संपत्ति भी करेगी जब्त

पटना उच्च न्यायालय में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो साल से फरार मुख्य आरोपित सुभाष चंद्र की गिरफ्तारी के बाद ठगी के कई अन्य मामले का पर्दाफाश हुआ है। बताया जा रहा है कि लगभग 25 लोगों से तकरीबन एक करोड़ की ठगी नौकरी दिगाने के नाम पर सुभाष चंद्र और अवधेश कुमार उर्फ काका ने की है।

नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले सुभाष चंद्र और काका को रिमांड पर लेगी कोतवाली पुलिस, ईओयू संपत्ति भी करेगी जब्त

PATNA : पटना उच्च न्यायालय में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो साल से फरार मुख्य आरोपित सुभाष चंद्र की गिरफ्तारी के बाद ठगी के कई अन्य मामले का पर्दाफाश हुआ है। बताया जा रहा है कि लगभग 25 लोगों से तकरीबन  एक करोड़ की ठगी नौकरी दिगाने के नाम पर सुभाष चंद्र और अवधेश कुमार उर्फ काका ने की है। ये दोनों मिलकर बड़े ही शातिराना अंदाज में फर्जी आईकार्ड और फर्जी दस्तावेज डाक के माध्यम से पीड़ितों के घरेलू पते पर भेजकर उन्हें झांसे में लेते थे और मोटी रकम ऐंठ लेते थे। 

कोतवाली थाने की पुलिस ने दो साल से फरार चल रहे नामजद अभियुक्त सुभाष चंद्र की गिरफ्तारी के बाद बड़ा खुलासा किया है। कोतवाली थाने की पुलिस ने जब नामजद आरोपी सुभाष चंद्र को मसौढ़ी से गिरफ्तार किया तो पूछताछ में उसने कई बड़े खुलासे किए। अब उसकी ठगी के शिकार लोग एक-एक कर कोतवाली थाने पहुंच रहे हैं और उसके कारनामों को उजागर कर रहे हैं। 

अब कोतवाली पुलिस शातिर ठग सुभाष चंद्र को रिमांड पर लेकर पूछताछ भी कर सकती है। सिवान जिले के एक पीड़ित ने बताया कि उसने कई लोगों से लाखों की ठगी की है। अबतक कृष्ण कुमार सहित कुल 25 लोगों ने अवधेश कुमार उर्फ काका और सुभाष चंद्र के कारनामों को उजागर किया है। पीड़ित कृष्ण कुमार ने सिवान के एससी-एसटी थाने में लिखित आवेदन दिया है, जिसमें  बताया गया कि अवधेश कुमार उर्फ काका जी ने शिक्षक की नौकरी दिलाने के नाम पर और सुभाष चंद्र ने पटना हाइर्कोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर 25 लोगों से लगभग एक करोड़ की ठगी की है।

 फिलहाल इस मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थानाध्यक्ष राजन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सुभाष कुमार को रिमांड पर लेने के लिए न्यायालय से अनुमति ली जाएगी। अनुमति मिलने के बाद उससे सघन पूछताछ की जाएगी। जांच में यह भी पता चला है कि इन शातिर ठगों के पास अकूत संपत्ति है, जिसकी जब्ती के लिए ईओयू से भी बात की जाएगी। 

पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट