दो बाइकों के बीच भीषण टक्कर , एक युवक की मौत समस्तीपुर में विद्यापतिनगर से दलसिंहसराय जाते समय हादसा
समस्तीपुर में दो बाइकों के बीच टक्कर हो गई। इसमें एक युवक की मौत हो गई। मामला विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के
NBC24NEWSDESK:विद्यापतिनगर थाना के निकट विद्यापति स्मारक चौक पर मंगलवार को तीन बाइक में टक्कर हो गई. इसमें बुलेट चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे स्थानीय लोगों ने पीएचसी में भर्ती कराया. जख्मी की पहचान बछवाड़ा मंसूरचक के सीताराम महतो के पुत्र मुन्ना कुमार रोशन के रूप में हुई है. गहरे जख्मी को लेकर पीएचसी के डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है.घटना की सूचना पर नगर पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है। रोशन बुलेट बाइक विद्यापतिनगर से दलसिंहसराय की ओर जा रहा था । इसी दौरान सामने से आ रही दो बाइकों के बीच उसकी सीधी टक्कर हो गई। इस घटना में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से विद्यापति नगर के पीएचसी में भर्ती कराया। वहां से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की सूचना मिलते ही पहुंचे परिवार के लोग उसे समस्तीपुर शहर के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। युवक शहर के एक निजी अस्पताल के लिए काम करता था। वह विजिट में विद्यापति नगर थाना क्षेत्र गया हुआ था। जहां यह हादसा हुआ।
नगर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर अजीत कुमार ने बताया कि विद्यापति नगर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में युवक जख्मी हुआ था। उसे उपचार के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में लाया गया था। जहां उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पंचनामा बनाकर उसका पोस्टमार्टम कराया गया है। इस मामले में विद्यापति नगर थाना क्षेत्र में प्राथमिक की दर्ज की जाएगी। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया गया है।
sweetysharma31517