पटना में छात्र संघ चुनाव प्रचार की आड़ में गुंडागर्दी, असामाजिक तत्वों ने पत्रकार का हाथ तोड़ा

पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव की घोषणा के बाद से असामाजिक तत्वों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभी पटना वीमेंस कॉलेज के पास गोलीबारी का मामला थमा भी नहीं था कि मगध महिला कॉलेज में असामाजिक तत्वों ने एक पत्रकार पर हमला बोल दिया। हमले में पत्रकार का हाथ टूट गया है, उसके सिर में भी गंभीर चोटें आई है।

पटना में छात्र संघ चुनाव प्रचार की आड़ में गुंडागर्दी, असामाजिक तत्वों ने पत्रकार का हाथ तोड़ा

PATNA : पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव की घोषणा के बाद से असामाजिक तत्वों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभी पटना वीमेंस कॉलेज के पास गोलीबारी का मामला थमा भी नहीं था कि मगध महिला कॉलेज में असामाजिक तत्वों ने एक पत्रकार पर हमला बोल दिया। हमले में पत्रकार का हाथ टूट गया है, उसके सिर में भी गंभीर चोटें आई है। बताया जा रहा है कि समाचार संकलन करने गए पत्रकार पर असामाजिक तत्वों ने अचानक हमला बोल दिया।

 पत्रकार को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार किया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले में संलिप्त असामाजिक तत्वों की पहचान में जुट गई है। गांधी मैदान थाने की पुलिस का कहना है कि असामाजिक तत्वों की पहचान की जा रही है, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। 

दरअसल, छात्र संघ चुनाव की घोषणा के बाद से असामाजिक तत्वों का उत्पात लगातार जारी है। इससे पहले बीते दिनों पीरबहोर थाना क्षेत्र के दरभंगा हाउस में एक प्रोफेसर की स्कॉर्पियो कार को निशाना बना सुतली बम से हमला किया गया था। दूसरी घटना मंगलवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के वीमेंस कॉलेज गेट पर चुनाव प्रचार के दौरान हुई, जहां असामाजिक तत्वों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी थी। वहीं, अब गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित पुलिस कार्यालय के समीप मगध महिला कॉलेज परिसर में एक निजी चैनल के पत्रकार कृष्णनंदन कुमार को असामाजिक तत्वों ने समाचार संकलन के दौरान हमला कर घायल कर दिया है। 

अब देखना यह है कि ऐसी घटनाओं के बाद पटना पुलिस कप्तान क्या कार्रवाई करते हैं, और हमला करने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान कर कबतक कार्रवाई कर पाते हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज और वीडियो की मदद से असामाजिक तत्वों की पहचान की जा रही है, हमला करने वालों की हर हाल में गिरफ्तारी होगी। बता दें कि जब से पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की घोषणा हुई है, तब से असामाजिक तत्वों का उत्पात लगातार जारी है।

 प्रायः कहीं ना कहीं से छात्रों के गुट में शामिल असामाजिक तत्वों के उत्पात की खबरें सामने आ रही है। झुंड में शामिल ये असामाजिक तत्व अकेले पत्रकार पर जानलेवा हमले में भी नहीं हिचक रहे हैं। कृष्णनंदन कुमार ने बताया कि वे मगध महिला कॉलेज में समाचार संकलन कर रहे थे। इसी बीच असामाजिक तत्वों ने उनपर हमला बोल दिया।