असम में ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. को मिली बड़ी सफलता, जिंदल स्टील के लाखों का नकली माल किया बरामद, नकलची गिरफ्तार

ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. की टीम को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। बिहार समेत देश के कई बड़े राज्यों में ताबड़तोड़ एक्शन के बाद ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. की टीम ने आसाम के नलबाड़ी जिले में बड़ा छापा मारा है।

असम में ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. को मिली बड़ी सफलता, जिंदल स्टील के लाखों का नकली माल किया बरामद, नकलची गिरफ्तार

ASSAM: ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. की टीम को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। बिहार समेत देश के कई बड़े राज्यों में ताबड़तोड़ एक्शन के बाद ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. की टीम ने असम के नलबाड़ी जिले में बड़ा छापा मारा है। जहां जिंदल स्टील जैसी बड़ी कंपनी के नाम पर नकली टीन शेड बना रही एम/एस बालाजी इंटरप्राइजेज पर शिकंजा कसा है। जिसमें ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम ने लाखों का नकली माल बरामद किया है। ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विस प्रा. लिमिटेड और नलबाड़ी पुलिस थाने की टीम ने संयुक्त रुप से यह छापेमारी की है।

आपको बता दें कि असम के नलबाड़ी थाना इलाके में एम/एस बालाजी इंटरप्राइजेज नाम से कंपनी चलाई जा रही थी। यह कंपनी जिंदल स्टील का नकली माल तैयार कर शहर में सप्लाई करने के साथ-साथ मोटी कमाई कर रहा था। पुलिस ने कंपनी के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पूछताछ में मिली जानकारी के अनुसार ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. की टीम को इन नकलचियों के आगे का सोर्स पता चला है, जिसकी जांच में पुलिस जुट चुकी है। वहीं बरामद सामानों को गाड़ियों में लादकर स्थानीय पुलिस स्टेशन लाया गया। बरामद किए सामानों की कीमत लाखों में बताई जा रही है।

ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. के मैनेजिंग डायरेक्टर सैय्यद मुस्तुफा हुसैन ने बताया कि पिछले कई दिनों से असम के नलबाड़ी में जिंदल स्टील के नाम पर नकली टीन शेड के बनाने और बेचे जाने की गुप्त सूचना मिल रही थी। लेकिन उल्फा जैसे उग्रवादी संगठन से इलाका प्रभावित होने की वजह से ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम बड़े ही सावधानी के साथ नकलची पर नजर बनाए हुए थी। खबर पक्की होने के साथ ही ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. की टीम ने नलबाड़ी पुलिस की मदद से बड़े ही सावधानी के साथ पूरी रेड को सफल बनाया और मुख्य नकलची को पुलिस के हवाले कर दिया।  

गौरतलब है कि ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम ने हाल ही में बिहार समेत देश के कई बड़े शहरों में नकलचियों पर शिकंजा कसने का काम किया है। जिसमें मौके पर किसी नकलची ने विशेष धर्म का हवाला दिया है तो किसी नकलची ने पैसे का लालच, लेकिन ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. की टीम ने निष्पक्ष तरीके से सभी आरोपियों पर शिकंज कसा है और उन्हें जेल का रास्ता दिखाया है।