समस्तीपुर में लूट की बड़ी वारदात, बैंक ऑफ महाराष्ट्र से बेखौफ अपराधियों ने 5 करोड़ का सोना और 15 लाख कैश लूटे
अपराधियो ने मंगलवार को दिनदहाड़े लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया। लूट की इस बड़ी वारदात से पूरे शहर में हड़कंप मच गया है। अपराधियों ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र की समस्तीपुर शाखा में भीषण डकैती की वारदात को अंजाम दिया है। अपराधी बैंक ऑफ महाराष्ट्र के लॉकर से पांच करोड़ के जेवरात और 15 लाख कैश लूटकर फरार हो गए हैं।

SASTIPUR : अपराधियो ने मंगलवार को दिनदहाड़े लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया। लूट की इस बड़ी वारदात से पूरे शहर में हड़कंप मच गया है। अपराधियों ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र की समस्तीपुर शाखा में भीषण डकैती की वारदात को अंजाम दिया है। अपराधी बैंक ऑफ महाराष्ट्र के लॉकर से पांच करोड़ के जेवरात और 15 लाख कैश लूटकर फरार हो गए हैं।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी और बैंक के अधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी गई है। अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस बैंक और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है। पुलिस ने जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
बताया जा रहा है कि लूटपाट के दौरान लुटेरों ने बैंक में मौजूद सभी लोगों को दूसरे कमरे में बंद कर दिया था। ऐसे में लॉकर तोड़ कर सोना लूटा गया है या फिर बैंक में कहीं बाहर रखे सोने को लूटा गया है, अभी इसकी पुख्ता जानकारी नहीं है। फिलहाल मामले की जांच-पड़ताल जारी है।